
Croatia vs Canada: दोहा में फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) ग्रुप F के मैच में रविवार को क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से हरा दिया, जिसमें आंद्रेज क्रैमरिक (Andrej Kramaric) ने दो गोल किए. खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में इस हार के साथ कनाडा राउंड ऑफ 16 की दौड़ से बाहर हो चुका है. बेल्जियम के खिलाफ वह अपना पहला गेम (Belgium vs Canada) भी हार गए थे. अल्फोंसो डेविस द्वारा कनाडा को पहले दो मिनट के अंदर बढ़त दिलाने के बाद आंद्रेज क्रैमरिक ने क्रोएशिया को बराबरी पर लाया. हाफ टाइम के ब्रेक से पहले मार्को लिवाजा (Marco Livaja) ने स्कोर कर क्रोएशिया को 2-1 से बढ़त दिलाई. 2018 वर्ल्ड कप की उपविजेता के लिए स्कोरलाइन को और अधिक मजबूत करने के लिए क्रामरिक ने दूसरे हाफ में अपना दूसरा गोल दागा और दूसरे हाफ के लिए सब्सीट्यूट लोवरा मेजर (Lovra Majer) ने इंजरी टाइम में चौथा गोल किया.
🇭🇷 Croatia pick up their first win of #Qatar2022 @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022
इस जीत के साख क्रोएशिया अपने वर्ल्ड कप (World Cup 2022) अभियान को पटरी पर ले आई है. अपने पहले मैच (Croatia vs Morocco) में मोरक्को के साथ गोलरहित ड्रॉ के बाद उन्होंने जारी टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत का जश्न मनाया.
गोल अंतर के आधार पर क्रोएशिया ग्रुप F में मोरक्को से ऊपर है और गुरुवार को बेल्जियम के खिलाफ अपने आखिरी मैच में ड्रॉ कराने से भी वह अंतिम 16 में पहुंच जाएगा.
क्रोएशिया के लिए यह एक खास तौर पर अच्छी सफलता थी क्योंकि कनाडा के बॉस जॉन हेर्डमैन ने अपने ग्रुप के पहले मैच में बेल्जियम के खिलाफ 1-0 की हार के बाद अपने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए डेलिक के खिलाड़ियों के लिए असहज भाषा का इस्तेमाल किया.
Here's how Group F looks after two matches 👀#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022
एक टेलीविजन इंटरव्यू में, हर्डमैन ने अपने खिलाड़ियों से कहा: "वे यहां के लिए योग्य हैं. और हम जाकर क्रोएशिया को हरा देंगे."
डेलिक ने शनिवार को जोर देकर कहा था कि उनकी टीम अपने विरोधियों से "सम्मान" की हकदार है.
क्रोएशियाई खिड़ालियों ने रविवार को अपने फुटबॉल को इसका जवाब दिया. जीत के साथ वो अपने ग्रुप के टॉप पर पहुंच गए. दोपहर में बेल्जियम के खिलाफ मोरक्को की 2-0 की जीत से उन्हें अपने ग्रुप का नियंत्रण हासिल करने में मदद मिली.
कनाडा ने मैच में अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन वो अब अपने वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) इतिहास के सभी पांच मैच हार चुके हैं. इससे पहले साल 1986 में उनका पिछला प्रदर्शन भी ग्रुप-स्टेज में ही समाप्त हो गया था.
* IOA की पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी महान एथलीट PT Usha, निशानेबाज Gagan Narang होंगे उपाध्यक्ष
* FIFA WC 2022: मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से हराकर किया एक और बड़ा उलटफेर
* “वो जो भी फैसला लेंगे..”, वर्ल्ड कप 2023 पर Ramiz Raja के उग्र बयान पर Gautam Gambhir की प्रतिक्रिया
FIFA World Cup 2022: जर्मनी को हराने वाला जापान कोस्टा रिका से 1-0 से हारा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं