World Cup 2022: कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में रविवार को फैंस ने फिर एक बार चौंकाने का वाला मैच देखा. अल थुमामा स्टेडियम में मोरक्को और बेजियम के बीच खेले गए ग्रुप F के मैच (Belgium vs Morocco) में बड़ा उलटफेर हुआ, जब मोरक्को ने वर्ल्ड नंबर 2 टीम बेल्जियम को 2-0 से हरा दिया. फीफा रैंकिंग में मोरक्को 22वें नंबर की टीम है और यूरोपियन टीम के खिलाफ उनके ये जीत ऐतिहासिक है.
Scoreboard
Belgium 0 – 2 Morocco
मोरक्को : Abdelhamid Sabiri (73'), Zakaria Aboukhlal (90+2')
The Atlas Lions get a huge win over Belgium.@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022
पहले हाफ में दोनों टीम की तरफ से कई प्रयास हुए लेकिन मैच का पहला स्कोर दूसरे हाफ में आया. ऑफ साइड होने के कारण हाफ टाइम से कुछ मिनट पहले मोरक्को के शुरुआती गोल को VAR द्वारा कैंसल दिया गया था.
जिसके बाद अब्देलहामिद साबिरी ने फ्री-किक पर 73वें मिनट पर शानदार गोल कर मोरक्को को बढ़त दिलाई, इससे बाद जकरिया अबूखलाल ने दूसरे हाफ के एक्स्ट्रा टाइम में एक और स्कोर कर इस बढ़त को दोगुना कर दिया.
इस जीत से मोरक्को ग्रुप F की तालिका में बेल्जियम की जगह लेते हुए टॉप स्थान पर पहुंच गया है, जबकि हारने वाली टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है.
* “वो जो भी फैसला लेंगे..”, वर्ल्ड कप 2023 पर Ramiz Raja के उग्र बयान पर Gautam Gambhir की प्रतिक्रिया
FIFA WC 2022: देखें Poland से हार के बाद भी Saudi Arabia के फैन्स यूं कर रहे सपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं