विज्ञापन

ग्राउंड पर उतरने से पहले नींबू क्यों चूसते हैं फुटबॉलर? जान लीजिए असली वजह

फुटबॉल प्लेयर मैच शुरू होने से पहले अक्सर नींबू चूसते हैं. इसके पीछे सिर्फ आदत नहीं बल्कि वैज्ञानिक वजहें हैं. नींबू शरीर और दिमाग को एक्टिव करता है, एनर्जी लेवल बढ़ाता है और फोकस बनाए रखने में मदद करता है. इसके कई अन्य कारण भी हैं.

ग्राउंड पर उतरने से पहले नींबू क्यों चूसते हैं फुटबॉलर? जान लीजिए असली वजह

नींबू सेहत के लिए वरदान माना जाता है. यह विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स है, जो शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के साथ इम्युनिटी को बूस्ट करता है. इसमें मौजूद विटामिन-सी कई तरह के फायदे देता है. खासकर एथलीट्स के लिए यह टॉनिक की तरह होता है.

यही कारण है कि ज्यादातर एथलीट्स नींबू-पानी का सेवन करते हैं. फुटबॉल प्लेयर ग्राउंड पर उतरने से पहले नींबू चूसते हैं. बहुत से लोगों को लगता है कि यह सिर्फ एक आदत है, लेकिन इसके पीछे वैज्ञानिक वजहें हैं. आइए जानते हैं फुटबॉलर ऐसा क्यों करते हैं...

1. एनर्जी और हाइड्रेशन का नेचुरल तरीका

नींबू में प्राकृतिक इलेक्ट्रोलाइट्स और विटामिन C होता है, जो शरीर को हाइड्रेटेड और ताजा रखता है. मैदान पर उतरने से पहले नींबू चूसने से खिलाड़ी का मुंह और शरीर एनर्जी से भर जाता है. यह खासकर गर्म मौसम या लंबी रनिंग के दौरान बहुत मददगार साबित होता है.

2. मेंटल फोकस और ताजगी

नींबू का खट्टा स्वाद ब्रेन को एक्टिव करता है और फोकस बढ़ाने में मदद करता है. मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ी का दिमाग पूरी तरह खेल पर केंद्रित रहता है. यह उन्हें मानसिक रूप से तैयार करता है.

3. मांसपेशियों की थकान कम करना

नींबू में पाए जाने वाले साइट्रिक एसिड और विटामिन C मांसपेशियों की थकावट को कम करने में मदद करते हैं. इससे लंबे दौड़ और जबरदस्त शारीरिक मेहनत के बावजूद खिलाड़ी जल्दी रिकवर कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें- इंडिया बनाम पाक AQI! दिल्ली के मुकाबले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कितना है प्रदूषण?

4. गले और सेहत का ख्याल

नींबू गले को नम रखता है और हल्का एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव भी देता है. यह गले में जलन या खांसी को कम करता है, जिससे खिलाड़ी पूरे मैच में बिना किसी परेशानी के खेल पाते हैं.

5. परंपरा और आदत

कई खिलाड़ियों के लिए नींबू चूसना सिर्फ फिजिकल फायदा नहीं, बल्कि मानसिक तैयारी का हिस्सा भी है. यह उन्हें मैच से पहले 'मैं तैयार हूं' का सिग्नल देता है और कॉन्फिडेंस बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें- ममेरे भाई से जबरन शादी, फिर बार-बार रेप... डॉन हाजी मस्‍तान की बेटी ने PM से लगाई मदद की गुहार

एथलीट कब और कैसे करते हैं नींबू का इस्तेमाल?

खिलाड़ी आमतौर पर मैदान पर उतरने से 5-10 मिनट पहले आधा नींबू चूसते हैं. इसे सीधे या थोड़ा नमक मिलाकर लिया जा सकता है. यह शरीर और दिमाग दोनों को एक्टिव और तैयार रखता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com