
Winter Immunity Fruits: सर्दियों के मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत रखना बहुत जरूरी माना जाता है. क्योंकि इस मौसम में हमारी इम्यूनिटी काफी कमजोर हो जाती है. जो हेल्थ के लिए नुकसानदाक हो सकता है. इम्यूनिटी कमजोर होने का मतलब है. मौसमी संक्रमण का खतरा बढ़ जाना. सर्दियों के मौसम में बहुत से ऐसे फूड्स है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. सर्दियों में विटामिन और पोषण से भरपूर फलों का सेवन करना काफी लाभदायक माना जाता है. ये फ्रूट इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. मजबूत इम्यूनिटी हमें सर्दी और वायरल इंफेक्शन से बचाने में मदद करने का काम करती है. अगर आप वायरल और मौसमी संक्रमण से बचना चाहते हैं. तो अपने खान-पान का खास ध्यान दें. और अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करें जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करें. सर्दी के मौसम में विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी से युक्त फलों का सेवन अधिक करना चाहिए. तो चलिए हम आपको ऐसे फलों के बारे में बताते हैं जो सर्दियों में आपकी इम्यूनिटी को मजबूत रखने में मदद कर सके.
इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए डाइट में शामिल करें, ये सुपर हेल्दी फ्रूटः
Benefits Of Carrot Juice: गाजर का जूस कई बीमारियों से बचाने में मददगार, जानें ये 5 अद्भुत लाभ!

सेब का सेवन करने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है.
1. सेबः
सर्दी के मौसम में फल खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. सेब उन्हीं फलों में से एक है. जो शरीर को कई तरह की बीमारियों से दूर रखने का काम कर सकता है. सेब का सेवन करने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है.
2. अमरूदः
सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा मिलने वाला फल है अमरूद. अमरूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर माने जाते हैं. जो शरीर को इंफेक्शन से बचाने का काम कर सकता है. अमरूद इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए भी लाभदायक माना जाता है.
नाश्ते में साधारण पूरी खा कर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ये पालक पूरी फ़ूड वीडियो के लिए NDTV ज़ायका सब्सक्राइब करें
3. संतराः
संतरा विटामिन सी और कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. विटामिन सी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए काफी लाभदायक होता है. इसलिए सर्दियों के मौसम में संतरा या संतरे का जूस पीना काफी फायदेमंद माना जाता है.
4. अनारः
अनार को आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है. अनार या अनार का जूस सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. अनार ब्लड को पतला करने का काम भी कर सकता है. अनार इम्यूनिटी के लिए लाभदायक माना जाता है.
5. नाशपातीः
नाशपाती को सर्दियों के मौसम में खूब पसंद किया जाता है. नाशपाती का खट्टा और मीठा टेस्ट लोगों को बहुत पसंद होता है. नाशपाती सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक मानी जाती है. नाशपाती में विटामिन सी विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं. जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
US Election 2020: अमेरिका में US Election के दौरान क्यों ट्रेंड कर रहा है पनीर टिक्का, यहां जानें
Benefits Of Carrot Juice: गाजर का जूस कई बीमारियों से बचाने में मददगार, जानें ये 5 अद्भुत लाभ!
Benefits Of Chocolate: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है चॉकलेट का सेवन, जानें ये 5 जबरदस्त लाभ
Disadvantages Of Salt: सेहत के लिए ज्यादा नमक खाना है नुकसानदाक, जानें ये चार कारण!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं