Health Benefits of Stale Chapatis: अक्सर घरों में रात की बनी हुई रोटी बच (Raat ki bachi Roti) जाती है और फिर इस बासी रोटी को सुबह खाने से लोग कतराते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बासी रोटी खाने से सेहत से जुड़े कई सारे फायदे होते हैं. सदियों से भारतीय घरों में बासी रोटी (Stale Roti) खाई जाती है, क्योंकि पुराने समय में लोग इसके फायदों को जानते थे, आयुर्वेद इसे ओवरऑल हेल्थ को बढ़ावा देने वाला मानता है. बासी रोटी को सही तरीके (Baasi Roti Khane ke Fayde) से खाया जाए तो ये खाने में टेस्टी तो लगती ही है, साथ ही सेहत को भी लाभ पहुंचाती है. आइए बासी रोटी खाने के फायदों के बारे में जानते हैं.
बासी रोटी खाने के फायदे (Health Benefits Of Stale Chapatis)
पाचन में सुधार
आयुर्वेद के अनुसार, ताजी रोटी की तुलना में बासी रोटी पेट के लिए हल्की होती है. इसमें नमी की मात्रा कम हो जाती है, जिससे उन्हें पचाना आसान हो जाता है. यह गुण मुख्य रूप से कमजोर पाचन अग्नि वाले लोगों या अपच का अनुभव करने वाले लोगों को लाभ पहुंचाती है.
वात और पित्त पर करता है कंट्रोल
आयुर्वेद का मानना है कि बासी रोटी खाने से शरीर के दोषों (वात, पित्त और कफ) को संतुलित करने में मदद मिलती है. बासी रोटी का सूखा और हल्का नेचर कफ दोष को शांत करती है, जबकि इसका गर्म प्रभाव वात दोष को संतुलित करता है, जिससे ये सभी के लिए उपयुक्त विकल्प बन जाता है.
ब्लोटिंग से राहत
ताजी बनी चपाती कभी-कभी गैस और सूजन का कारण बन सकती है, खासकर संवेदनशील पाचन वाले लोगों में. बासी चपाती से पेट फूलने और गैस होने की संभावना कम होती है, जिससे पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान लोगों को राहत मिलती है.
वेटलॉस करने में करती है मदद
बासी चपातियों में ताजी चपातियों की तुलना में कैलोरी कम होती है, जो इन्हें वेट लॉस करने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनाती है. आप भी वजन कम करना चाह रहे हैं तो बासी रोटी का सेवन कर सकते हैं.
पोषक तत्वों का बेहतर अवशोषण
बासी चपाती कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट को सरल रूपों में तोड़ देती है. यह बेहतर पोषक तत्व अवशोषण में सहायता करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि शरीर को आवश्यक पोषक मिल रहे हैं.
Oral Cancer (Hindi): Diagnosis, Treatment, Prevention | Expert Explains Mouth Cancer | मुंह के कैंसर
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं