
- मुंबई-गोवा हाईवे पर काशेडी सुरंग के पास गणेशोत्सव के लिए जा रही लक्जरी बस में आग लग गई थी
- बस में सवार श्रद्धालुओं को चालक ने तुरंत बस से बाहर निकाला लिया. इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
- आग लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत घटना की सूचना दी.
मुंबई-गोवा हाईवे में रविवार सुबह करीब 2 बजे एक लग्जरी बस में आग लग गई. ये बस गणेशोत्सव के लिए कोंकण जा रही थी. इस बस में कई श्रद्धालुओं मौजूद थे. जिन्हें वक्त रहते बस से बाहर निकाल लिया गया. ये हादसा मुंबई-गोवा राजमार्ग पर काशेडी सुरंग के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि आग की लपटे देखते ही चालक ने तुरंत बस रोकी दी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, आग ने पूरी बस को जलाकर राख कर दिया.
🔴#BREAKING : मुंबई-गोवा हाइवे पर लग्जरी बस में टायर फटने से लगी आग #Bus | #Fire | @arzoosai | @chandn_bhardwaj pic.twitter.com/ABbfM6aOO9
— NDTV India (@ndtvindia) August 24, 2025
टायर फटने से लगी आग
सामने आई जानकारी के अनुसार बस का टायर फटने के कारण बस में आग लगी गई. बस का टायर फटने पर तेज आवाज सुनाई दी और देखते ही देखते बस में आग लगी गई. इस हादसे से जुड़ी कुछ वीडियो भी सामने आई है. जिसमें बस बुरी तरह से जलती हुई नजर आ रही है.
लोगों में दहशत फैल गई
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को हादसे की जानकारी दी. खेड़ और महाड़ से आई दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. इस हादसे के कारण राजमार्ग पर यातायात कुछ देर के लिए रुका रहा. इस घटना से बस में सावर लोगों में दहशत फैल गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं