
Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज करना है जरूरी
How To Loss Weight: जिसने भी कहा है कि वजन घटाना काफी मुश्किल काम है, लेकिन क्या हमने कभी वजन कम करने के लिए किचन में कुछ प्रयोग किया है. हमारी पेंट्री अक्सर उन सामग्रियों से भरी होती है जिनका उपयोग एक से ज्यादा चीजों के लिए किया जा सकता है. इनमें से कुछ चीजें वजन घटाने के लिए मददगार साबित हो सकती हैं. उदाहरण के लिए आप चने को ले सकते हैं. क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि आपके घर में ही ऐसी चीजें हैं जो आपको फिट और पतला बना सकती हैं. वजन घटाने के लिए व्यायाम (Exercise For Weight Loss) एक रास्ता हो सकता है लेकिन अगर हम वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट (Weight Loss Diet Chart) में कुछ ऐसी चीजें शामिल करें जो हमें आसानी से मिल भी जाएं और तेजी से वजन भी घटाए (Lose Weight Fast), जी हां हम वजन कम करने के लिए घरेलू उपाय ( Home Remedies For Weight Loss) के बारे में बात कर रहे हैं. वजन कम करने के लिए भोजन का सबसे बड़ा योगदान होता है. अगर आप सोच रहे हैं कि वजन घटाने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है तो यह गलत है! क्योंकि हम लाए हैं आपके लिए ऐसा नुश्खा जिससे आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं. कई लोगों का यह भी सवाल होता है कि पेट कम करने के लिए क्या खाना चाहिए (What to Eat To Reduce Stomach) तो ऐसे लोगों को लिए नुश्खा कारगर साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें
Protein Powder Recipe : मसल्स चाहिए स्ट्रॉन्ग तो घर का बना यह प्रोटीन पाउडर रोज लें, थोड़े दिन में दिखने लगेगा असर
क्या आप वेजेटेरियन हैं और शरीर में प्रोटीन की हो गई है कमी, तो ये लीजिए वीगन सोर्स प्रोटीन फूड
प्रोटीन की कमी आपको बना सकती है बीमार, जान लें क्या हैं इसके 5 अहम संकेत, इस तरह बढ़ाएं अपना प्रोटीन लेवल...
High Protein Diet: मसूर दाल के सलाद से कैसे घटाएं वजन, जानें डाइट में कैसे करें शामिल
हमे चने की सब्जी तो पसंद होती है लेकिन हमें इसके गुणों के बारे में पता नहीं होता है. अगर आप अपने वैट की वाकई फिकर करते हैं और ऐसी चीजें खाने से बचना चाहते हैं जो आपके लिए परेशानियां बढ़ा सकती है तो आप इस स्थिति में चने को बेशक डाइट में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि यह प्रोटीन से भरपूर होते हैं.
Weight Loss: मूंगफली चाट से घटा सकते हैं वजन, और भी कई फायदे, रेसिपी के लिए देखें वीडियो
रेसिपी जानने के लिए देखें वीडियो
फेमस फूड ब्लॉगर और यूट्यूबर मंजुला जैन ने कहा कि वजन घटाने की यह चना और पालक की यह रेसिपी प्रोटीन और फाइबर से भरपूर है. यह रेसिपी उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल 'मंजुला की रसोई' पर पोस्ट की है. इस रेसिपी को सैंडविच स्प्रेड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको बनाने के लिए आपको छोले, भुने हुए तिल, पालक के पत्ते, जैतून का तेल और हरी मिर्च जैसी सामग्री की आवश्यकता होती है.
एक गिलास गर्म पानी, दूर करेगा कई परेशानी... गर्म पानी पीने के 10 फायदे
और खबरों के लिए क्लिक करें
Weight Loss: बादाम से बने इस लड्डू की रेसिपी को न करें मिस
Healthy Diet Tips: रेसिपी, जो कम करेगी वजन और बढ़ाएगी खाने का स्वाद