Weight Gain Tips: वजन कम करना एक टेढ़ी खीर होता है इस बात को तो हर कोई मानता है जो वेट लॉस की कोशिश कर रहा है. जहां कई लोग अपने बढ़े हुए वजन को कम करने की जद्दोजहद में रहते हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनका कम वजन उनको परेशान करता है. लोग अक्सर उनको यह कहकर टोकते हैं कि क्या खाने को नहीं मिलता है. हड्डियों का ढांचा क्यों बनते जा रहे हों, इस तरह के कई कमेंट्स हैं जो लोग दुबले-पतले लोगों के लिए बोल देते हैं. क्या आपको पता है जिस तरह से वजन कम करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है ठीक उसी तरह से वजन बढ़ाना भी मेहनत का काम है. वजन को हेल्दी तरीके से बढ़ाना भी जरूरी होता है. अगर आप भी पतले-दुबले हैं और वजन बढ़ाने की सोच रहे हैं तो हमारे पास है इसका उपाय. आप चावल का सेवन कर के अपने वजन को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं किस तरह से इसका सेवन आपका वजन बढ़ा सकता है.
भारतीय खाने की थाली में चावल के बिना खाना अधूरा ही माना जाता है. बहुत से लोग इसे खाना पसंद करते हैं. दाल हो या फिर सब्जी या फिर फ्राईड राइस हर तरीके से इसे खाना लोग पसंद करते ही हैं. लेकिन वजन बढ़ाने के लिए इसका सेवन कैसे कर सकते हैं आइए यहां जानते हैं.
वजन बढ़ाने के लिए चावल कैसे खाएं ( Rice For Weight Gain)
ये भी पढ़ें: रोटी बनाते समय अनजाने में की गईं ये गलतियां, सेहत पर डालती हैं बुरा असर, आज ही लें सुधार
दाल और चावल
हर रोज लंच में दाल और चावल का सेवन करना आपके वजन को बढ़ाने में मदद कर सकता है. दाल में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. चावल के साथ इसका सेवन वजन बढ़ाने के लिए एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. रोजाना इसका सेवन करने से वजन बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
खिचड़ी
अक्सर लोगों को लगता है कि खिचड़ी का सेवन करने से वजन कम होता है, लेकिन ऐसा नहीं हैं. इसका सेवन करने से वेट गेन भी हो सकता है. खिचड़ी जल्दी डाइजेस्ट हो जाती है. इसलिए आप इसमें दाल की मात्रा ज्यादा रख सकते हैं. इसी के साथ अगर आप इसे वेट गेन के लिए खा रहे हैं तो इसके साथ रायता, अचार, सलाद और घी मिलाकर खाएं. अगर आप खिचड़ी खाना पसंद नहीं करते हैं तो आप इसका पुलाव बनाकर भी खा सकते हैं.
बिरयानी
वजन बढ़ाने के लिए आप बिरयानी के तौर पर भी चावलों का सेवन कर सकते हैं. नॉनवेज बिरयानी वजन बढ़ाने में मदद कर सकती है. आप घर पर बनी बिरयानी का सेवन कर सकते हैं.
वेट गेन के लिए आप चावल का सेवन कर सकते हैं. बस इसको सही तरीके से खाना जरूरी होती है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं