विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2019

घर पर स्वादिष्ट कीटो पनीर भुर्जी बनाने की सबसे आसान ट्रिक, रेसिपी के लिए देखें वीडियो

Cheese Recipes: पनीर से बनने वाली सबसे आसान और जल्दी तैयार होने वाले व्यंजनों में से एक पनीर भुर्जी, तो जानिए कैसे बनाएं जल्दी और टेस्टी पनीर भुर्जी रेसिपी.

घर पर स्वादिष्ट कीटो पनीर भुर्जी बनाने की सबसे आसान ट्रिक, रेसिपी के लिए देखें वीडियो
Keto Paneer Burji: पनीर पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसके कई फायदे हो सकते हैं.

Easy Cheese Recipes Home: जिन लोगों को पनीर पसंद है उनको यहां पनीर भुर्जी बनाने की सबसे आसान ट्रिक मिलने वाली हैं. अगर आप पनीर को किसी भी तरह से खा सकते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं. पनीर को लगभग हर कोई पसंद करता है इसे सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. पनीर में अविश्वसनीय पोषक तत्व होते हैं. पनीर एक से ज्यादा तरह से बनाया जाता है. पनीर से जल्दी और आसान तरीके से तैयार होने वाली सबसे हेल्दी डिश है पनीर भुर्जी. आप रोजाना पनीर भुर्जी को एक कीटो तत्व के साथ बनाकर स्पिन कर सकते है. बस करना ये है कि अपनी कीटो डाइट में पनीर भुर्जी को मिलाएं. पनीर से बनने वाली सबसे आसान और जल्दी तैयार होने वाले व्यंजनों में से एक पनीर भुर्जी, तो जानिए कैसे बनाएं जल्दी और टेस्टी पनीर भुर्जी रेसिपी.


कीटो-फ्रेंडली पनीर भुर्जी की रेसिपी पॉपुलर फूड ब्लॉगर और शेफ साहिल मखीजा ने अपने यूट्यूब चैनल 'हेडबैंगर किचन' पर पर शेयर की है. इसमें एक्स्ट्रा चीज इसको और भी स्वादिष्ट बना सकता है. आप अपनी पसंद से कितना भी पनीर प्रयोग कर सकते हैं. 

कीटो पनीर भुर्जी रेसिपी वीडियो देखें यहां 


सुझाव (Tip): इस रेसिपी में, कद्दूकस किया हुआ पनीर कीटो पनीर भुर्जी बनाने के लिए उपयोग किया जाता है. आप कटे हुआ पनीर का भी उपयोग कर सकते हैं. अब, जब हमने आपके साथ स्वादिष्ट पनीर भुर्जी बनाने की रेसिपी शेयर की है, तो इसे अपने घर पर बनाने का प्रयास करें और इसे अपनी पसंद के विभिन्न कीटो-फ्रेंडली खाने के साथ मिलाकर देखें.

और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com