विज्ञापन

बरसात के मौसम में इन 8 लोगों को जरूर पीना चाहिए नीम की पत्तियों का जूस, जानें नीम का जूस पीने के फायदे

Neem Juice Ke Fayde: नीम की पत्तियों में कई एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं.

बरसात के मौसम में इन 8 लोगों को जरूर पीना चाहिए नीम की पत्तियों का जूस, जानें नीम का जूस पीने के फायदे
Neem Juice For Monsoon: नीम की पत्तियों का जूस पीने के फायदे.

Neem Juice Pine Ke Fayde: नीम एक ऐसा पौधा है जिसकी जड़, डाल और पत्तियों का इस्तेमाल सेहत के लिए किया जाता है. बरसात के मौसम में नीम की पत्तियां आपको कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकती हैं. बारिश के मौसम में संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है ऐसे में पानी में नीम की पत्तियों को उबालकर इससे नहा सकते हैं. नीम की पत्तियों में कई एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. रोजाना नीम की पत्तियों का जूस पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं नीम की पत्तियों का जूस पीने के फायदे.

नीम की पत्तियों का जूस पीने के फायदे- (Neem Ka Juice Pine Ke Fayde)

1. इम्यूनिटी-

नीम के जूस में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो शरीर को संक्रमण से बचाने और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. 

2. स्किन-

नीम का जूस पीने से स्किन को कई समस्याओं जैसे मुंहासे, दाग-धब्बे और इंफेक्शन  से बचाने में मदद मिल सकती है.
पाचन

ये भी पढ़ें- फायदा ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकता है जरूरत से ज्यादा जीरा का सेवन, जानें किन लोगों को नहीं करना चाहिए इसका सेवन

Latest and Breaking News on NDTV

3. पाचन-

नीम का जूस पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मददगार है. इस जूस के सेवन से कब्ज, एसिडिटी जैसी समस्याओं को कम करने में मदद मिल सकती है. 

4. ब्लड शुगर-

नीम का जूस ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मददगार है. डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद नीम का जूस.

5. डिटॉक्सिफिकेशन-

नीम का जूस शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करता है. बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए आप नीम के जूस का सेवन कर सकते हैं.

6. सिरदर्द-

सिरदर्द की समस्या में मददगार है नीम की पत्तियों का जूस. नीम का जूस पीने से सिर दर्द और माइग्रेन को कम करने में मदद मिल सकती है. 

7. दांतों-

नीम का जूस पीने से मसूड़ों और दांतों की समस्याएं कम हो सकती हैं. नीम मुंह को कई संक्रमण से बचाने में मददगार है.

8. संक्रमण-

नीम के जूस में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं जो बुखार और कई संक्रमणों से लड़ने में मदद कर सकते हैं.

क्या है Gut Health, पाचन को कैसे बनाएं मजबूत, क्यों जरूरी हैं Probiotics| Tips to Improve Gut Health

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Swaad Ka Safar: जानिए कैसे मीलो लंबा सफर तय कर भारत पहुंचा आलू, यहां जानिए आलू का इतिहास
बरसात के मौसम में इन 8 लोगों को जरूर पीना चाहिए नीम की पत्तियों का जूस, जानें नीम का जूस पीने के फायदे
इन 5 वजहों से रोज खानी चाहिए नाशपाती, फायदे जान आज से ही करने लगेंगे सेवन
Next Article
इन 5 वजहों से रोज खानी चाहिए नाशपाती, फायदे जान आज से ही करने लगेंगे सेवन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com