कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हम सभी को अपने घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर कर दिया है. बॉलीवुड शूटिंग रुकने के साथ, हमारी हस्तियां भी अपने घरों में समय बिता रही हैं. इस खाली समय का सबसे अच्छा उपयोग अगर कोई कर रहा है तो वह हैं बॉलीवुड के स्टार. इनमें से कई अपने खाना बनाने की कला को टेस्ट कर रहा है तो को खाना बनाना सीख रहा है. ऐसा लगता है कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) वास्तव में पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के लिए कुछ स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ पकाकर कला को परिपूर्ण करने की कोशिश कर रही हैं.
कुछ दिन पहले ही, सोनम कपूर ने हेल्दी फ्रोजन टोफू को बेल मिर्च और प्याज के साथ तैयार किया था. हाल की पोस्ट में सोनम कपूर ने दोपहर के भोजन के लिए मेनू साझा किया जिसमें कुछ दिलचस्प इटेलियन शेयर किए हैं.
डायबिटीज में ये 5 फूड खाना हो सकता है खतरनाक, तेजी से बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल!
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का आखिरी कुकआउट एक स्वादिष्ट नाश्ते का था, जिसे उन्होंने फिर से आनंद आहूजा के लिए बनाया था. इसके अलावा, इस बार उन्होंने ब्रेकफास्ट बनाया. इसके लिए उन्होंने सबसे पहले कटा हुआ एवोकैडो, अंडे और तली हुई सब्जियों - ब्रोकोली, पालक, बीन्स और मशरूम शामिल थे.।
ब्रेकफास्ट प्लेट स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्टता के एक मेलेंज की तरह लग रही थी. इस तरह का भोजन तैयार करना आसान है, जिसमें कई तरह के साग और एवोकैडो (पोषक तत्वों का भंडार) एक सुपर पौष्टिक फल शामिल हों.
एक आदमी ने सरकारी क्वारंटाइन हेल्पलाइन पर की गर्म समोसा की मांग, तो मिली ऐसी अनोखी सजा
केले के स्लाइस के साथ पैनकेक्स की रेसिपी (Pancakes Recipe) के बाद हेल्दी 'ब्रेकफास्ट ऑफ चैंपियंस' था. यह लग रहा है, पैनकेक की तरह लग रहा है कि क्योंकि यह पूरे गेहूं का आटा या जई की तरह कुछ अन्य स्वस्थ अनाज से बना है. अब, हम इसे एक पौष्टिक भोजन कहते हैं.
ब्राउन राइस खाने से ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रोल लेवल हो सकता है कंट्रोल, और भी हैं कई कमाल के फायदे!
क्वारंटाइन पीरियड के दौरान हम सोनम कपूर से हम खाना बनाने की प्रेरणा ले सकते हैं. हम घर पर हेल्दी खाना बनाने की कोशिश करनी चाहिए.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Unique Recipe: सिंपल नहीं इस बार Dalgona Coffee से घर पर बनाएं स्वादिष्ट कॉफी केक
Healthy Breakfast: हेल्दी और स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट के साथ करें दिन की शुरूआत, ऐसे करें तैयार
Indian Cooking Tips: घर पर कैसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल अमृतसरी छोले, देखें (Recipe Video)
Breakfast Recipe: 5 मिनट में ऐसे बना सकते हैं यमी हाई प्रोटीन सैंडविच, अब चुटकियों में बनेगा नाश्ता!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं