
Soaked Chia Seeds Benefits: चिया बीज एक सुपरफूड के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. खासकर जब इसे रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट सेवन किया जाए. यह सरल आदत शरीर को कई बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ देती है. चिया बीज में मौजूद फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स पाचन को बेहतर बनाने से लेकर त्वचा को ग्लोइंग बनाने तक कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं. सुबह खाली पेट पीने से शरीर का डिटॉक्स आसान होता है, एनर्जी लेवल बढ़ता है और वजन कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है. यह न केवल सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि आपके डेली रूटीन को भी हेल्दी और ताजगी से भर देता है. यह छोटे-छोटे बीज दिखने में जरूर मामूली लगते हैं, लेकिन इनमें ताकत बहुत होती है. अगर आप इन्हें रात को पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट पीते हैं, तो यह शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं चिया बीज को सुबह सेवन करने से क्या-क्या फायदे होते हैं.
यह भी पढ़ें: पेट को नेचुरल तरीके से साफ करती हैं ये 3 चीजें, कभी नहीं होगा पेट दर्द, कब्ज और गैस, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
चिया बीज को कैसे सेवन करें?
- रात को एक गिलास पानी में 1 चम्मच चिया बीज डाल दें.
- रातभर भीगने के बाद ये फूल जाते हैं और जेल जैसी बनावट ले लेते हैं.
- अगली सुबह उठते ही खाली पेट इस पानी को बीज सहित पी लें.
चिया सीड्स को भिगोकर खाने के फायदे (Benefits of Eating Soaked Chia Seeds)
1. वजन घटाने में मददगार
चिया बीज में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. यह पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे भूख कम लगती है और ओवरईटिंग नहीं होती. यह वजन घटाने में मदद करता है.
2. पाचन तंत्र को मजबूत बनाएं
चिया बीज फाइबर से भरपूर होते हैं, जो कब्ज, गैस और अपच की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं. इसलिए हेल्दी पाचन चाहते हैं तो इसे अपने रूटीन में शामिल करें.
यह भी पढ़ें: 1 महीने तक दूध में कद्दू के बीज भिगोकर खाने से जो होगा आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते
3. ब्लड शुगर कंट्रोल करें
चिया बीज शरीर में शुगर के अवशोषण को धीमा करते हैं, जिससे डायबिटीज के मरीजों के लिए यह फायदेमंद होते हैं. इसे डाइट में शामिल कर लें भरपूर फायदा.
4. हड्डियों को मजबूत करें
इन बीजों में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. अगर आपको कमजोरी महसूस हो तो इन बीजों का सेवन
5. एनर्जी बढ़ाएं
सुबह खाली पेट चिया बीज लेने से शरीर को दिनभर के लिए एनर्जी मिलती है. यह मानसिक थकान को भी दूर करने में मददगार है.
यह भी पढ़ें: खाली पेट रोज एक कली लहसुन चूसने से मिलेगी इन रोगों से राहत? जानिए ये 5 लोग बिना भूले क्यों करें सेवन
6. स्किन और बालों के लिए फायदेमंद
इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स त्वचा को चमकदार और बालों को मजबूत बनाते हैं. स्किन केयर के लिए भी ये भी बीज कमाल हैं.
ध्यान रखें
- एक बार में 1–2 चम्मच से ज्यादा चिया बीज न लें.
- किसी भी गंभीर बीमारी में डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
रात को भिगोए हुए चिया बीज सुबह खाली पेट पीना शरीर को हेल्दी रखने का एक आसान और प्राकृतिक तरीका है. अगर आप रोज़ाना इसका सेवन करें, तो कई स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
Watch Video: वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए, डॉक्टर से जानें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं