
Pet Ki Safayi Kaise Kare: भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खानपान की वजह से पेट की समस्याएं आम हो गई हैं. पेट दर्द, कब्ज, गैस और अपच की शिकायत कई लोगों को रोज होती है. इससे न सिर्फ हमारी हेल्थ इफेक्ट होती है बल्कि कामकाज भी प्रभावित होता है. अगर पेट साफ न हो तो हमारा पूरा दिन बर्बाद हो सकता है. हालांकि पेट साफ करने के लिए घरेलू उपाय काफी कारगर माने जाते हैं. कुछ नेचुरल चीजें ऐसी होती हैं जो बिना किसी दवा के पेट को अंदर से साफ कर देती हैं और पाचन शक्ति को मजबूत बनाती हैं. यहां हम आपको 3 ऐसी प्राकृतिक चीजों के बारे में बता रहे हैं जो पेट की सफाई करने में बेहद कारगर हैं. इससे पेट में गंदगी नहीं जमती और रोज आसानी से पेट साफ होने लगता है.
पेट साफ कैसे करें? पेट की गंदगी साफ करने के घरेलू उपाय
1. इसबगोल
इसबगोल फाइबर से भरपूर होता है जो आंतों को साफ करता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है. यह पेट में मौजूद गैस को भी कम करता है और मल त्याग को आसान बनाता है.
यह भी पढ़ें: सोने से पहले शहद में ये काली चीज मिलाकर खाएं, इन समस्याओं से मिलेगी मुक्ति, फायदे जान नहीं होगा यकीन
कैसे इस्तेमाल करें:
- रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुने दूध या पानी में 1-2 चम्मच इसबगोल मिलाएं.
- इसे तुरंत पी लें और उसके बाद कुछ न खाएं.
- रोजाना इसका सेवन करने से पेट हमेशा साफ रहेगा.
सावधानी:
- ज्यादा मात्रा में न लें, वरना उल्टा असर हो सकता है.
- बहुत ज्यादा पानी पीना जरूरी है, वरना सूजन हो सकती है.

2. गुनगुना नींबू पानी
नींबू पानी शरीर को डिटॉक्स करता है यानी शरीर की गंदगी बाहर निकालता है. यह पेट की गंदगी को साफ करता है और गैस, एसिडिटी और कब्ज को खत्म करता है.
कैसे इस्तेमाल करें:
- सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़ें.
- चाहें तो इसमें थोड़ा शहद मिला सकते हैं.
- इसे रोज सुबह पीने से पेट हल्का और साफ रहता है.
सावधानी:
अगर आपको एसिडिटी या अल्सर है तो डॉक्टर से पूछकर ही लें.
यह भी पढ़ें: बॉडी में Vitamin B12 कम हो जाए तो, बस दही में ये एक चीज मिलाकर नाश्ते में कर लें सेवन, नहीं लेनी पड़ेगी दवा
3. त्रिफला चूर्ण
त्रिफला चूर्ण आयुर्वेद की बहुत ही प्रभावशाली औषधि है. यह हरड़, बहेड़ा और आंवला से बना होता है. यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है, कब्ज को दूर करता है और आंतों की सफाई करता है.
कैसे इस्तेमाल करें:
- रात को सोने से पहले आधा चम्मच त्रिफला चूर्ण को गुनगुने पानी के साथ लें.
- इसे लगातार कुछ दिनों तक लेने से पेट की सारी गंदगी बाहर निकल जाती है.
सावधानी:
- ज्यादा मात्रा में न लें, वरना डायरिया हो सकता है.
- गर्भवती महिलाएं इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर करें.
अगर आप चाहते हैं कि आपका पेट हर समय साफ रहे, तो इन 3 प्राकृतिक चीजों को अपने रूटीन में जरूर शामिल करें. न ही कब्ज की शिकायत होगी, न ही गैस और न ही पेट दर्द. ये सभी उपाय सस्ते, आसान और बिना साइड इफेक्ट के हैं. ध्यान रखें – अच्छा पाचन ही अच्छी सेहत की पहली सीढ़ी है.
Watch Video: वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए, डॉक्टर से जानें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं