विज्ञापन

सर्दियों में रोज़ाना मूली खाने से क्‍या होगा, मूली खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है, मूली के फायदे नुकसान (Radish Benefits and Side Effects)

Muli Khane Ke Fayde Nuksan: इस लेख में हम मूली के 10 कमाल के फ़ायदे और उन 10 ज़रूरी नुकसानों को जानेंगे जिन्हें अनदेखा करना आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है.

सर्दियों में रोज़ाना मूली खाने से क्‍या होगा, मूली खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है, मूली के फायदे नुकसान (Radish Benefits and Side Effects)
Muli Khane Ke Fayde Nuksan.

Muli Khane Ke Fayde aur Nuksan: ठंड का मौसम आते ही बाज़ार में सफ़ेद, लंबी और कुरकुरी मूली (Radish) की बहार आ जाती है. मूली का पराठा हो या सलाद, या मूली की सब्ज़ी- यह हमारी थाली का एक ज़रूरी हिस्सा बन जाती है. मूली (Muli ke Fayde) सिर्फ़ स्वाद ही नहीं बढ़ाती, बल्कि इसे सेहत का खजाना भी माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस मूली को आप इतना फ़ायदेमंद मानते हैं, उसके कुछ बड़े नुकसान (Mooli Khane Ke Nuksan) भी हो सकते हैं? क्या आपको रोज़ाना मूली खानी चाहिए? और मूली खाने का सही समय क्या है?

आइए, आज इस लेख में हम मूली के 10 कमाल के फ़ायदे और उन 10 ज़रूरी नुकसानों को जानेंगे जिन्हें अनदेखा करना आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है.

सर्दियों में रोज़ाना मूली खाने के 10 गज़ब के फ़ायदे (Radish Benefits In Hindi | Rojana Muli Khane Ke Fayde)

आयुर्वेद और पोषण विज्ञान के अनुसार, मूली (Radish) विटामिन, फ़ाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. इसके मुख्य 10 लाभ इस प्रकार हैं:

 1. पाचन तंत्र को करे मज़बूत : मूली में फ़ाइबर (Fiber) की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है. यह पाचन क्रिया को दुरुस्त रखती है और कब्ज़ (Constipation) की समस्या को दूर करने में मदद करती है. यह आंतों की सफ़ाई करती है, जिससे पेट हमेशा हल्का रहता है.

 2. इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ाए : मूली में विटामिन-सी (Vitamin C) भरपूर होता है. यह सर्दी के मौसम में आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को बढ़ाता है और आपको सर्दी-जुकाम से बचाता है.

 3. ब्लड शुगर रखे कंट्रोल (Radish for Diabetes) : मूली में ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर में इंसुलिन (Insulin) के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) बहुत कम होता है, इसलिए डायबिटीज़ (Diabetes) के मरीज़ों के लिए यह एक बेहतरीन सब्ज़ी है.

 4. बीपी कंट्रोल में सहायक : मूली पोटेशियम (Potassium) का अच्छा स्रोत है, जो रक्त वाहिकाओं (Blood Vessels) को आराम पहुँचाता है और ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) को नियंत्रित रखने में मदद करता है.

 5. त्वचा और बालों के लिए अच्छी : मूली में मौजूद पानी (Water Content) और विटामिन त्वचा को नमी देते हैं. इसे खाने से त्वचा में चमक आती है और यह रूखेपन से बचाती है.

 6. पीलिया (Jaundice) और लिवर के लिए फ़ायदेमंद : मूली को लिवर (Liver) और पेट की समस्याओं के लिए एक प्राकृतिक दवा माना जाता है. यह पीलिया के इलाज में सहायक हो सकती है.

 7. पथरी और किडनी को रखे साफ़ : मूली एक प्राकृतिक मूत्रवर्धक (Diuretic) है. यह शरीर से विषाक्त पदार्थों (Toxins) को बाहर निकालने में मदद करती है और किडनी (Kidney) को स्वस्थ रखती है.

 8. वज़न घटाने में मददगार (Radish for Weight Loss): मूली में कैलोरी (Calories) बहुत कम होती है और फ़ाइबर बहुत ज़्यादा. यह पेट को लंबे समय तक भरा रखती है, जिससे वज़न घटाने में मदद मिलती है.

 9. गठिया और सूजन में आराम : इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-inflammatory) गुण होते हैं, जो शरीर की सूजन और जोड़ों के दर्द (Gathiya) में आराम पहुँचाते हैं.

 10. कैंसर से लड़ने में सहायक : मूली में आइसोथियोसाइनेट्स (Isothiocyanates) जैसे यौगिक होते हैं, जो शरीर में कैंसर कोशिकाओं (Cancer Cells) के विकास को रोकने में मदद कर सकते हैं.

Also Read: मूली गैस बढ़ाती है या Gas का इलाज है ये? आचार्य बालकृष्ण ने बताया मूली खाने का सही तरीका

Latest and Breaking News on NDTV

सर्दियों में रोज़ाना मूली खाने के 10 नुकसान (Radish Side Effects In Hindi | Rojana Mooli Khane Ke Nuksan)

मूली जितनी फ़ायदेमंद है, उतनी ही कुछ लोगों के लिए या ज़्यादा मात्रा में खाने पर नुक़सानदेह भी हो सकती है. इसे नज़रअंदाज़ न करें:

 1. थायराइड (Thyroid) की समस्या बढ़ाए : मूली में गॉइट्रोजेनिक (Goitrogenic) तत्व होते हैं. अगर आपको पहले से ही थायराइड की समस्या है, तो मूली का ज़्यादा सेवन हार्मोनल संतुलन को बिगाड़ सकता है.

 2. गैस और एसिडिटी : मूली में ऐसे तत्व होते हैं जो कुछ लोगों के पेट में गैस (Gas), एसिडिटी और पेट फूलने (Bloating) की समस्या पैदा कर सकते हैं.

 3. ब्लड शुगर ज़्यादा कम होना : डायबिटीज़ के मरीज़ जो इंसुलिन या दवाइयाँ लेते हैं, उन्हें ज़्यादा मूली खाने से ब्लड शुगर बहुत कम (Hypoglycemia) होने का ख़तरा हो सकता है.

 4. पेट दर्द और दस्त : मूली में मौजूद तीखे तत्व और उच्च फ़ाइबर की मात्रा कुछ लोगों में पेट दर्द और दस्त (Diarrhea) का कारण बन सकती है, ख़ासकर खाली पेट खाने पर.

 5. पानी की कमी (Dehydration) : मूली एक शक्तिशाली मूत्रवर्धक (Diuretic) है. ज़्यादा खाने पर यह बार-बार पेशाब का कारण बन सकती है, जिससे शरीर में पानी की कमी (Dehydration) हो सकती है.

 6. एलर्जी की समस्या : कुछ लोगों को मूली से एलर्जी हो सकती है, जिसके लक्षणों में त्वचा पर चकत्ते (Rashes), खुजली या साँस लेने में तकलीफ़ शामिल हो सकती है.

 7. गॉलब्लैडर स्टोन (Gallbladder Stone) : जिन लोगों को पित्ताशय (Gallbladder) में पथरी की समस्या है, उन्हें मूली कम खानी चाहिए. मूली पित्त (Bile) के प्रवाह को बढ़ा सकती है, जिससे दर्द बढ़ सकता है.

 8. पेट में जलन : मूली की तीखी तासीर के कारण, संवेदनशील पेट वाले लोगों को यह पेट या छाती में जलन (Burning Sensation) पैदा कर सकती है.

 9. दवाओं पर असर : मूली, थायराइड की दवाओं और कुछ ब्लड प्रेशर की दवाओं के असर को प्रभावित कर सकती है. इसलिए दवा लेने वालों को डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

 10. मूली खाने के बाद दूध या खीरा : आयुर्वेद के अनुसार, मूली खाने के तुरंत बाद दूध (Milk) पीने से बचें, क्योंकि यह पेट में रिएक्शन (Reaction) करके त्वचा रोग या पाचन की समस्या पैदा कर सकता है. मूली और खीरा (Cucumber) को भी साथ नहीं खाना चाहिए.

Also Read: मूली के साथ कभी नहीं खाएं ये 6 चीजें, सेहत के लिए है रेड अलर्ट!

Latest and Breaking News on NDTV

एक दिन में क‍ितनी मूली खाएं? | 1 Din Me Kitni Muli Khaye   

रोज़ाना मूली खाने से आपको बहुत फ़ायदे मिल सकते हैं, बशर्ते आप इसे संतुलित मात्रा में खाएं (जैसे एक दिन में 100-150 ग्राम).

मूली खाने का सही समय: इसे हमेशा दोपहर के भोजन (Lunch) के साथ खाएं. रात में खाने से बचें, क्योंकि यह पचाने में भारी होती है और रात में गैस बना सकती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com