
What Happens When You Take Amla Every Day: आंवला दिखने में भले ही छोटा सा हो, लेकिन स्वाद में खट्टा-मीठा ये फल सेहत का खजाना है. विटामिन सी से भरपूर ये फल कई तरह की समस्याओं का समाधान कर सकता है. कई लोग सोचते हैं कि आंवला केवल बालों के लिए अच्छा होता है, लेकिन ऐसा नहीं है यह पूरे शरीर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. ऐसे में अगर आप रोजाना एक आंवला खाते हैं, तो यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने से लेकर पाचन तंत्र, त्वचा, बाल, और दिल को भी हेल्दी रख सकता है. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं रोज एक आंवला खाने से शरीर को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं?
क्या रोजाना आंवला खाना अच्छा है?
इम्यूनिटी: आंवला विटामिन सी से भरपूर है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है. अगर आप बार-बार सर्दी-जुकाम या खांसी से परेशान रहते हैं, तो रोजाना एक आंवला का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: लहसुन या प्याज का रस? किससे 'रातों-रात' बढ़ेंगे बाल, काले, लंबे और घन होंगे बाल
पाचन: आंवला में पाया जाने वाला फाइबर पाचन को दुरुस्त बनाने में मदद कर सकता है और पेट से जुड़ी दिक्कतें जैसे कब्ज, गैस और एसिडिटी से राहत दिला सकता है. जो लोग पेट की समस्या से पीड़ित रहते हैं उनके लिए इसको अपने रूटीन में शामिल करना लाभदायक हो सकता है.
बाल: बालों के लिए आंवला एक टॉनिक की तरह काम करता है. इसमें मौजूद तत्व बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं और सफेद होने से बचा सकते हैं. नियमित रूप से आंवला खाने से बालों का गिरना कम किया जा सकता है.
डायबिटीज: आंवला इंसुलिन की संवेदनशीलता को बढ़ाता है. इसके सेवन से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. डायबिटीज के मरीज आंवले को डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं.
Watch Video:
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं