विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2022

Paneer Fried Rice: डिनर में खाना है कुछ बढ़िया तो बनाएं पनीर फ्राइड राइस, मिनटों में बनकर हो जाएगी तैयार, यहां देखे रेसिपी

Paneer Fried Rice: पनीर फ्राइड राइस एक टेस्टी चाइनीज डिश जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. पनीर कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है और इसके साथ चावल और खूब सारी सब्जियां इसका स्वाद और लजीज कर देती है.

Paneer Fried Rice: डिनर में खाना है कुछ बढ़िया तो बनाएं पनीर फ्राइड राइस, मिनटों में बनकर हो जाएगी तैयार, यहां देखे रेसिपी
Paneer Friend Rice: मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगी ये रेसिपी

Paneer Fried Rice: पनीर फ्राइड राइस एक टेस्टी चाइनीज डिश जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. पनीर कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है और इसके साथ चावल और खूब सारी सब्जियां इसका स्वाद और लजीज कर देती है. राइस और पनीर का ये कॉम्बिनेशन हर किसी को पसंद होता है. इस रेसिपी को बड़े से लेकर बच्चे तक खा सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसको बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है. तो चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी-

घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसी मटर पनीर, यहां है रेसिपी

दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली रेसिपी में गूगल लिस्ट में टॉप पर दिखी पनीर पसंदा, यहां जानें कैसे बनाएं इसे

इस अचारी ट्विस्ट के साथ बनाएं यह खास पनीर रेसिपी- Recipe Inside

सामग्री ( Ingredients ):

  • 1 कप पनीर 
  • 3 कप पके हुए चावल  
  • 1 गाजर 
  • 4 बीन्स  
  • 1 हरी शिमला मिर्च 
  • 1 प्याज 
  • लहसुन 
  • अदरक
  • स्प्रिंग अनियन 
  • लाल मिर्च पाउडर
  • चिली सॉस 
  • विनेगर 
  • सोया सॉस 
  • काली मिर्च पाउडर 
  • तेल
  • नमक

पनीर फ्राइड राइस बनाने की रेसिपी ( Paneer Fried Rice Recipe ):

  1. सबसे पहले पनीर को छोटे टुकड़ों में काट लें और एक बाउल में पनीर के टुकड़े डालकर उसमे, नमक, लाल मिर्च डालकर अच्छे से मिलाकर तकरीबन 20 मिनट के लिए मैरीनेट करने को रख दें.
  2. अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और इसमें पनीर के टुकड़े डालकर हल्की आंच पर सुनहरा होने तक फ्राई कर लें. अब कढ़ाही में तेल गर्म करें इसमें अदरक, लहसुन और उसमें स्प्रिंग अनियन डालकर भूनें, हल्का सा भूननें के बाद इसमें गाजर, शिमला मिर्च समेत सारी सब्जियां डाल कर फ्राई करे.
  3. ध्यान रखें की सब्जियों को बहुत ज्यादा नहीं पकाना है इसलिए इनको तेज आंच में ही भूनें.
  4. जब सब्जियां हल्की सी पक जाएं तो सब्जियों पर चिली सॉस, सोया सॉस, काली मिर्च पाउडर और थोड़ा सा नमक डालकर मिलाएं.
  5. अब तेज आंच पर सब्जियों को अच्छे से भूनें और सब कुछ अच्छे से मिक्स कर लें.
  6. इसके बाद इसमें पके हुए चावल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
  7. आखिर में इसमें फ्राइड पनीर के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. आपका पनीर फ्राइड राइस बनकर तैयार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com