
Healthy Navratri Recipes: नवरात्रि सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि एक लाइफस्टाइल को सुधारने का उत्सव भी है. नौ दिनों तक चलने वाला यह पर्व जहां आध्यात्मिक साधना का प्रतीक है, वहीं शरीर को डिटॉक्स करने का भी बेहतरीन अवसर देता है. व्रत के दौरान खान-पान में संयम बरतना जरूरी होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि स्वाद और पोषण से समझौता किया जाए. आज के दौर में नवरात्रि फूड ट्रेंड्स ने पुराने व्रत के नॉर्मल आलू और फलों को सुपरफूड्स के साथ मिलाकर एक नया हेल्दी और स्वादिष्ट रूप दे दिया है. यहां जानिए नवरात्रि स्पेशल ऐसे कुछ टेस्टी फूड्स की लिस्ट.
नवरात्रि पर व्रत में खाने के लिए क्या बनाएं? (What to Cook During Navratri Fast?)
1. समा चावल
समा चावल व्रत के दौरान सबसे लोकप्रिय ऑप्शन में से एक है. यह ग्लूटन-फ्री होता है और फाइबर, आयरन व मैग्नीशियम से भरपूर होता है. समा चावल से बना पुलाव या खिचड़ी न सिर्फ हल्का होता है, बल्कि लंबे समय तक पेट भरा रखने में मदद करता है. आजकल शेफ्स इसे क्विनोआ की तरह सलाद में भी इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें उबले आलू, मूंगफली और नींबू का तड़का स्वाद को बढ़ा देता है.
ये भी पढ़ें: रोज 1 हफ्ते तक पनीर खाने से क्या होता है? क्या रोज पनीर खाना सही है? एक्सपर्ट्स से जानें फायदे और नुकसान
2. मखाना
मखाना यानी फॉक्स नट्स, व्रत के दौरान सबसे हेल्दी स्नैक है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होते हैं. हल्के घी में भुना हुआ मखाना नमक और काली मिर्च के साथ एक परफेक्ट क्रंची स्नैक बन जाता है. आजकल लोग इसे हर्ब्स और चीज़ के साथ भी ट्राय कर रहे हैं, जिससे यह बच्चों के लिए भी पसंदीदा बन गया है.
3. फ्रूट स्मूदीज
व्रत में फल खाना आम बात है. लेकिन, अब इन फलों को स्मूदीज़ के रूप में लेना एक नया ट्रेंड बन गया है. केला, सेब, पपीता और नारियल पानी से बनी स्मूदी न सिर्फ स्वादिष्ट होती है, बल्कि शरीर को हाइड्रेट भी रखती है. इसमें अगर आप चिया सीड्स या फ्लैक्स सीड्स मिला दें, तो यह एक परफेक्ट सुपरफूड बन जाता है जो दिनभर की एनर्जी देता है.
ये भी पढ़ें: फलों को साफ करने का सही तरीका क्या है? कीड़ों और गंदगी से बचने के लिए अपनाएं ये कारगर उपाय
4. नारियल और नट्स से बनी मिठाइयां
व्रत में मीठा खाने की इच्छा होना स्वाभाविक है. लेकिन, चीनी से बनी पारंपरिक मिठाइयों की जगह अब लोग डेट्स, नारियल और ड्राई फ्रूट्स से बनी हेल्दी मिठाइयां पसंद कर रहे हैं. नारियल लड्डू, खजूर रोल और राजगिरा बर्फी जैसे विकल्प न सिर्फ स्वादिष्ट हैं, बल्कि ब्लड शुगर को भी कंट्रोल में रखते हैं.
5. सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग
आजकल इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर नवरात्रि फूड चैलेंज और रेसिपी वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. फूड ब्लॉगर्स व्रत के लिए नए-नए फ्यूजन डिशेज़ बना रहे हैं, जैसे समा चावल पिज़्ज़ा, मखाना टिक्की और साबूदाना ब्राउनी. ये रेसिपीज न सिर्फ देखने में आकर्षक हैं, बल्कि हेल्थ के लिहाज से भी बेहतर हैं.
ये भी पढ़ें: डायबिटीज रोगी नाश्ते में खाते हैं अगर ये चीजें, तो तेजी से बढ़ने लगता है ब्लड शुगर लेवल, आज ही छोड़ दें
नवरात्रि व्रत अब सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक हेल्दी फूड ट्रेंड बन चुका है. सुपरफूड्स के साथ यह पर्व शरीर और मन दोनों को एनर्जी देने का माध्यम बन गया है. तो इस बार व्रत में स्वाद और सेहत का संतुलन बनाएं और हर दिन को फील गुड बनाएं.
Asthma Treatment | अस्थमा: लक्षण, कारण, इलाज | Asthma/Dama ke Lakshan, Ilaj
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं