
Methi Pani Pine ke Fayde: मेथी दाना अपने औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. इसका सही तरीके से और सही समय पर सेवन करना आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. सुबह खाली पेट मेथी दाने का पानी पीना शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है. यह न केवल पाचन को बेहतर बनाता है बल्कि डायबिटीज, वजन कम करने और दिल से जुड़ी बीमारियों में भी मददगार साबित हो सकता है.
कैसे बनाएं मेथी दाने का पानी?
रातभर एक गिलास पानी में एक चम्मच मेथी दाना भिगोकर रख दें.
सुबह इसे छानकर खाली पेट पिएं.
चाहें तो भीगे हुए मेथी दानों को चबाकर भी खा सकते हैं.
सुबह खाली पेट मेथी दाने का पानी पीने के क्या फायदे हैं (Methi Dana Ka Pani Peene Ke Fayde)
ये भी पढ़ें: दिवाली पर सूजी नहीं एक बार जरूर ट्राई करें आलू का हलवा, उंगलियां चाटते रह जाएंगे खाने वाले
डायबिटीज
मेथी दाने में गैलेक्टोमैनन नामक फाइबर पाया जाता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाता है और शुगर स्पाइक्स को रोकता है. इसलिए, जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है, उन्हें रोज सुबह मेथी पानी पीना चाहिए.
वेट लॉस
अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो सुबह खाली पेट मेथी दाने का पानी किसी चमत्कारी औषधि से कम नहीं है. ये मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने और भूख को कंट्रोल करने में भी मदद कर सकता है.
पाचन तंत्र
जिन लोगों को गैस, अपच, एसिडिटी या कब्ज की समस्या रहती है, तो मेथी दाने का पानी पीना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें सॉल्यूबल फाइबर होता है, जो पाचन को दुरुस्त रखता है और आंतों की सफाई करने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: औषधीय गुणों का पावरहाउस है चुकंदर, इन 5 समस्याओं के लिए है काल
हार्ट पेशेंट्स के लिए फायदेमंद
मेथी दाने में एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करके हार्ट डिजीज से बचाने में मदद करते हैं. यह हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता है और हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है.
जोड़ों के दर्द और सूजन में राहत
जो लोग गठिया (Arthritis) या जोड़ों के दर्द से परेशान हैं, उनके लिए मेथी पानी बहुत फायदेमंद हो सकता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन को कम करने और हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं