
केला वह फल है जो ज्यादतर हर घर में सुबह नाश्ते में जरूर इस्तेमाल किया जाता है. केले में फाइबर, पोटेशियम, सही मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी और कई ऐसे मिनरल मौजूद होते हैं, जो शरीर के लिए आज के समय में बेहद जरूरी है. यही कारण है कि डॉक्टर भी केले को डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं. केले के लिए एक बड़ी कन्फ्यूजन ये रहती है कि ये वजन बढ़ाने में मददगार है या घटाने में और हम आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करने जा रहे हैं.
वजन घटाना है तो कार्बोहाइट्रेड की सही मात्रा लेना जरूरी होता है और केले में उतना ही कार्बोहाइड्रेट (Bananas are loaded with carbohydrates) होता है जो शरीर को घटाने के लिए सहायक होता है. इतना ही नहीं केले में फाइबर और कम कैलोरी होने के कारण ये वजन के लिए काफी फायदेमंद है.
कार्बोहाइड्रेट सही मात्रा में होने के बावजूद केले में ग्लाइकेमिक इंडेक्स लो से मिडियम लेवल का होता है और इसी कारण ये दूसरे खाद्य पदार्थों की तुलना में एकदम से ब्लड शुगर को नहीं बढ़ाता. साथ ही यह मेटोबोलिक रेट को भी कंट्रोल में रखता है. ब्लड शुगर लेवल और मेटाबोलिक रेट में कंट्रोल होने के कारण शरीर से वजन घटाया जा सकता है. अब ये साफ है कि वजन घटाने के लिए आप केले को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. (Health Benefits of Banana In Hindi)
ये भी पढ़ें: गर्मियों में होते हैं कैफीन के फायदे और नुकसान, जानें गर्मियों में कॉफी पीना कितना सही


एक मिडियम केले में 105 कैलोरी होती हैं. Photo Credit: Istock.
जानें कैसे वजन घटाने में सहायक है केला
केले में दूसरे फलों के मुकाबले ज्यादा कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट्स होता है और डॉ. शर्मा के मुताबिक वजन घटाना है तो इन तरीकों को जरूर अपनाएं.
1. कम से कम एक केला रोज जरूर खाएं.
2. केला स्टेमिना को बढ़ाने में काफी मददगार होता है और इसी कारण इसे वर्कआउट के पहले और बाद में जरूर लें.
3. पोटेशियम बनाना पानी का घटाता है और इस कारण वजन घटाया जा सकता है.
4. वजन घटाना है तो केले को सही समय और सही मात्रा में लेना जरूरी है.
वजन बढ़ाने में मददगार है केला
अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं उसके लिए केले से बेहतरीन खाद्य पदार्थ कुछ नहीं है, क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट की भरमार होती है. दरअसल, कार्बोहाइड्रेट वजन बढ़ान में काफी मददगार होता है. आप केले का सेवन मिल्कशेक के तौर पर कर सकते हैं. साथ ही इसमें आप नट्स, और दूसरी चीजों को भी मिला सकते हैं.
केले में कैलोरी भी सही मात्रा में होती है, जो वजन बढ़ाने के लिए जरूरी मानी जाती है.
केले में न्यूट्रीशन की मात्रा भी काफी होती है और डॉ. शर्मा के मुताबिक हेल्दी रहने के लिए न्यूट्रीशन की शरीर को काफी जरूरत होती है.
वजन बढ़ाने के लिए केले का सेवन मिल्कशेक के तौर पर करें. Photo Credit: Istock
हेल्दी रहना है तो अपनी डाइट में केले को जरूर शामिल करें.
Diabetes Management: कंट्रोल होगा ब्लड शुगर और डायबिटीज, जानें लहसुन के फायदे
Diabetes And Blood Sugar Levels: डायबिटीज से जुड़े 8 झूठ, जिन्हें सच मानते आए हैं आप
Tulsi Leaves For Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में कैसे काम आती है तुलसी...
Diabetes: ये तीन चीजें करेंगी ब्लड शुगर लेवल को कम, यहां है आयुर्वेदिक नुस्खे...
Diabetes Management: शकरकंदी के हैं कई फायदे, सही रहता है ब्लड शुगर
Fenugreek Water For Diabetes: कैसे करें मेथी दाना से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं