उत्तर प्रदेश से लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति और NCR तक आज की बड़ी खबरें कई मोर्चों पर हलचल मचा रही हैं. प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान को लेकर मचे विवाद के बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती संगम घाट पर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी कर उनके शंकराचार्य पद के दावे पर ही सवाल खड़े कर दिए. उधर, वैश्विक स्तर पर अमेरिका ने बड़ा कदम उठाते हुए यूरोप के 8 देशों पर 1 फरवरी से लगने वाले टैरिफ को वापस लेने का ऐलान किया है. यह फैसला डावोस में NATO नेताओं के साथ हुई बातचीत के बाद सामने आया.
इस बीच, ग्रेटर नोएडा में युवराज मेहता मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और बिल्डर अभय कुमार समेत पांच लोगों के खिलाफ पर्यावरण और जल प्रदूषण कानूनों के तहत नया केस दर्ज किया है.
देश-दुनिया की इन सभी अहम अपडेट्स पर लगातार नज़र रखने के लिए लाइव ब्लॉग पढ़ते रहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं