Khaasi Rokne ke Desi Upaay: बदलते मौसम में बच्चों को कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं. सिर्फ बच्चे ही नहीं बड़े भी इसकी चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में सर्दी, जुकाम और खांसी की समस्या बेहद कॉमन होती है. खांसी होने पर गले में दर्द और बोलने में भी परेशानी होती है. ऐसे में इसे दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के कफ सीरप मिलते हैं जिनसे आराम मिलता है. लेकिन बीते कुछ समय से कफ सीरप को लेकर हुई कुछ केस के चलते इसको पीने से डर लगने लगा है. ऐसे में खांसी से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं दादी-नानी के पुराने नुस्खे, जो बेहद असरदार साबित हो सकते हैं. ये नुस्खे सुरक्षित होने के साथ ही शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं.
खांसी दूर करने के घरेलू उपाय ( Cough Home Remedies | Khaasi Door Karne ke Gharelu Upaay)
इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको केवल दो चीजों की ही जरूरत पड़ती है जो आपके किचन में बहुत ही आसानी से मिल जाती हैं. हम बात कर रहे हैं बड़ी इलायची और शहद की. इन दोनों के ही औषधीय गुण कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं.
सामग्री
- 2-3 बड़ी इलायची
- शहद
इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले इलायची को तवे पर हल्की आंच पर भून लें, ध्यान रखें कि इलायची जले नहीं. इसके ठंडा होने पर इलायची को पीस कर बारीक पाउडर बना लें. अब इस पाउडर में छोटा चम्मच शहद डालकर मिक्स करें और पेस्ट बना लें. आपका देसी नुस्खा बनकर तैयार है.
कैसे करें सेवन
इस नुस्खे को आप दिन में दो से तीन बार तक ले सकते हैं. इसको खाने के बाद कम से कम 30 मिनट कम पानी ना पिएं. जिससे इसका असर सही तरीके से हो पाए.
नोट1 साल से कम उम्र के बच्चों को कभी भी शहद न दें, क्योंकि यह उनके लिए हानिकारक हो सकता है.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं