विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2023

करिश्मा तन्ना ने अमृतसर में खाया ऐसा खाना, जिसे देखकर आपके मुंह में आ जाएगा पीना- यहां देखें

करिश्मा तन्ना ने अपने पति वरुण बंगेरा के साथ क्लासिक पंजाबी खाने के मजे लिए, जिसे देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा.

करिश्मा तन्ना ने अमृतसर में खाया ऐसा खाना, जिसे देखकर आपके मुंह में आ जाएगा पीना- यहां देखें
करिश्मा तन्ना हाल ही में अपनी वेब सीरीज 'स्कूप' को लेकर खबरो में बनी हुई हैं.

जब भी आप ट्रिप पर निकलते हैं तो इसके साथ एक चीज जो कॉमन होती है वो है अच्छा-अच्छा खाना, खासतौर से उस जगह का जहां पर आप जा रहे होते हैं. उस जगह का खाना आपको लोग और उनकी संस्कृति को कुछ हद तक समझने मे मदद करता है. हम किसी भी डेस्टीनेशन पर जाएं वहां का लोकल फूड खाना हम सब पसंद करते हैं और ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी ऐसी ही हैं. अब आप सोचेंगे कि हमें ये कैसे पता चला? बेशक, उसके इंस्टाग्राम हैंडल से! हाल ही में फिल्म 'स्कूप' में नजर आई करिश्मा तन्ना इन दिनों सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैं और अपनी पोस्ट और स्टोरीज से अपनी लाइफ के कुछ ग्लिंप्स शेयर कर रही हैं, और यहीं हमें पता चला कि वो इस समय अमृतसर में हैं और अपने पति वरुण बंगेरा के साथ स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने पहुंची थी. लेकिन उससे पहले उन्होंने पंजाबी का टेस्टी खाना खाया और इस परंपरा को बरकरार रखते हुए अपनी थाली की फोटो शेयर की. क्या आप सोच सकते हैं कि उन्होंने क्या-क्या खाया? आइए हम आपके लिए ये राज खोलते हैं.

करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी पोस्ट की हैं उसमें उनकी थाली में पालक पनीर, पिंडी छोले और राजमा जैसी दिखने वाली करी के साथ एक टेस्टी पराठा नजर आया, इसके साथ ही थाली में बूंदी रायता, प्याज और अचार भी था. देखकर ही कितना टेस्टी लग रहा है ना? आइए दिखाते हैं उनकी थाली की एक झलक:

cpppga38

Photo Credit: Instagram/Karishma Tanna

तो आपको ये खाना देखकर मुंह में पानी आ गया है ना? अब आपको भी लग रहा होगा कि आप अमृतसर पहुंच जाएं और वहां जाकर टेस्टी खाने के मजे लें. लेकिन अगर हम आपको कहे कि आपको इसे खाने के लिए पंजाब या अमृसर जाने की जरूरत नही है. बल्कि आप घर पर ही ये खाना बना सकते हैं. टेस्टी पंजाबी खाने की ऐसी ही 7 टेस्टी रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com