विज्ञापन

Karishma Tanna ने शेयर किया ड्राई स्किन के लिए हैक, रूखी-सूखी त्वचा को मुलायम बनाएगा यह तरीका

Dry Skin Hacks: अगर आपकी त्वचा जरूरत से ज्यादा ड्राई है तो यहां जानिए किस तरह स्किन को निखरा हुआ बना सकते हैं आप. करिश्मा तन्ना ने शेयर किया है अपना ब्यूटी सीक्रेट. 

Karishma Tanna ने शेयर किया ड्राई स्किन के लिए हैक, रूखी-सूखी त्वचा को मुलायम बनाएगा यह तरीका
Karishma Tanna का यह हैक निखार देगा आपकी भी ड्राई स्किन.

Celebrity Beauty Hacks: गर्मियों के मौसम में अक्सर ही शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इस पानी की कमी का असर ना सिर्फ सेहत पर बल्कि स्किन पर भी खूब दिखने लगता है. चेहरे पर रूखापन नजर आना और स्किन का निखार खो जाना ऐसी ही कुछ दिक्कतें हैं जिनसे लोगों को अक्सर दोचार होना पड़ता है. अगर चेहरे पर ड्राइनेस ज्यादा होगी तो चेहरा मुरझाया हुआ भी नजर आएगा और चेहरे पर सफेद धारियां भी बनती नजर आएंगी. ऐसे में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) का यहां बताया हैक आपके काम आ सकता है. करिश्मा तन्ना अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्किन, हेयर और फिटनेस से जुड़े टिप्स साझा करती रहती हैं. ऐसे में यहां जानिए करिश्मा तन्ना का ड्राई स्किन के लिए यह दमदार हैक कौनसा है. 

Kareena Kapoor की डाइटीशियन ने बताया बिना ग्लो खोए कैसे घटाएं वजन, Rujuta Diwekar ने दिए खास टिप्स

करिश्मा तन्ना ने शेयर किया ड्राई स्किन के लिए हैक | Karishma Tanna Shares Skin Care Hack For Dry Skin 

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का कहना है कि अगर आपकी जरूरत से ज्यादा ड्राई स्किन (Dry Skin) यानी रूखी त्वचा है तो अपने मॉइश्चराइजर को सिर्फ क्रीम की तरह ही चेहरे पर ना मलें बल्कि इसकी एक मोटी लेयर लेकर चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगा लें. इस तरह मॉइश्चराइजर को कुछ देर चेहरे पर लगाए रखने के बाद पूरे चेहरे पर मल लें. स्किन की ड्राइनेस कम होने लगेगी. 

ड्राई स्किन पर काम आएंगे ये नुस्खे 

  • जिन लोगों की स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई होती है वे रात के समय चेहरे पर नारियल का तेल (Coconut Oil) मल सकते हैं. नारियल का तेल त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है जिससे स्किन की ड्राइनेस कम हो जाती है. इससे स्किन पर खिंचाव या रूखेपन से खुजली भी नहीं होती. 
  • शहद को चेहरे पर 5 से 10 मिनट लगाकर रखा जा सकता है. इससे स्किन निखरती है और चेहरे का रूखापन कम हो जाता है. शहद (Honey) को चेहरे पर सादा लगाएं या फिर इसे दूध में मिलाकर भी लगा सकते हैं. 
  • गर्मियों में ड्राई और इरिटेटेड स्किन पर खीरे का रस मला जा सकता है. खीरे का रस स्किन को हाइड्रेशन देता है और इससे स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी मिलते हैं. 
  • ड्राई स्किन के लिए केले का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. केले को मसलकर इसमें हल्का सा शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धोकर हटा लें. 
  • इस बात का ध्यान रखें कि आप दिनभर पानी पीते रहें. दिनभर पानी पीते रहने पर ड्राइनेस कम होने में असर नजर आता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: