
Summer Diet Tips: गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा और हेल्दी बनाए रखना बेहद जरूरी होता है. इस दौरान सही खानपान अपनाने से पाचन तंत्र मजबूत रहता है और इम्यूनिटी बढ़ती है. कुछ रंगीन फूड्स ऐसे होते हैं, जो गर्मियों में शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ सेहत को भी दुरुस्त रखते हैं. गर्मियों में सबसे ज्यादा परेशानी पेट और पाचन से जुड़ी होती हैं. हालांकि हमारे पास पाचन को हेल्दी रखने और पेट की तरोताजा रखने के लिए कई फूड ऑप्शन्स हैं. आइए जानते हैं 5 सुपरफूड्स, जो गर्मियों में आपके पेट और इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद हैं.
गर्मियों में सेहतमंद रहने के लिए खाएं ये फल (Eat These Fruits To Stay Healthy In Summer)
1. तरबूज – पानी से भरपूर और हाइड्रेटिंग
तरबूज गर्मियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फल है. इसमें 92 प्रतिशत पानी होता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. यह डिहाइड्रेशन से बचाता है और पाचन को बेहतर बनाता है.
2. पपीता – पाचन सुधारने वाला सुपरफूड
पपीता में मौजूद पपेन एंजाइम पाचन को बेहतर बनाता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है. यह लिवर को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में कितने लीटर पानी पीना चाहिए? कम पीने से शरीर में दिखते हैं ये बदलाव, पहचान लीजिए
3. खीरा – पेट को ठंडा रखने का प्राकृतिक तरीका
खीरा में फाइबर और पानी भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर को डिटॉक्स करता है और एसिडिटी व कब्ज की समस्या को दूर करता है.
4. नींबू – इम्यूनिटी बढ़ाने वाला सुपरफूड
नींबू में विटामिन सी होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है. यह पाचन को सुधारता है और शरीर को अंदर से साफ करता है.
5. दही – पेट के लिए अमृत समान
दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो गट हेल्थ को सुधारते हैं और पाचन को मजबूत बनाते हैं. यह गर्मी में शरीर को ठंडा रखने में भी मदद करता है.
यह भी पढ़ें: चाय पीने के तुरंत बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए? क्या आप जानते हैं जवाब?
गर्मियों में सही खानपान अपनाने से शरीर को ठंडक और ऊर्जा मिलती है. तरबूज, पपीता, खीरा, नींबू और दही जैसे रंगीन फूड्स खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है, इम्यूनिटी बढ़ती है और शरीर को प्राकृतिक रूप से ठंडक मिलती है.
Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं