विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2023

ओवन की सफाई के लिए अपनाएं ये cleaning hacks, घर में रखी इन चीजों से बनाए घोल 

Kitchen Hacks: ओवन चाहे आप रोज इस्तेमाल करें या फिर कभी-कभी इसकी सफाई बेहद जरूरी है. अन्यथा इसकी गंदगी आपको बीमार कर सकती है. घर की रसोई में मौजूद कई चीजों से ओवन साफ करने का घोल बनाया जा सकता है. 

ओवन की सफाई के लिए अपनाएं ये cleaning hacks, घर में रखी इन चीजों से बनाए घोल 
ओवन की सफाई के लिए अपनाएं ये cleaning hacks
नई दिल्ली:

How To Clean Oven: ओवन (Oven) आज जरूरी किचन अप्लाइंसेस (kitchen appliance) बन गया है, जिसे बच्चे भी चला सकते हैं. पिज्जा खाने का मन हो या फिर केक खाने का ओवन है तो ये सब मिनटों की बाते हैं. मिनटों में मैगी (maggi) पकाने और खाना गर्म करने वाले इस अप्लाइंसेस को भी किचन के दूसरे उपकरणों की तरह सही देखभाल और साफ-सफाई की जरूरत होती है. अगर आप ओवन की सफाई नहीं करते हैं तो इससे ओवन से बदबू आ सकती है और फूड खराब भी हो सकता है. ओवन को भी नियमित अंतराल पर सफाई की आवश्यकता होती है. यहां हम आपको ओवन को साफ करने के टिप्स और ट्रिक्स (Kitchen Tips) के बारे में बता रहे हैं जिसे जिसे ओवन मिनटों में ही चमक उठेगा.

Easter Party: अमृत की ईस्टर पार्टी, बच्चों के साथ खूब की मस्ती, बनाई स्पेशल डिश और इंस्टा पर शेयर की तस्वीर 

कितने दिन पर करनी चाहिए ओवन की सफाई 

आप ओवन का इस्तेमाल रोजाना करें या फिर कभी-कभी इसकी साफ-सफाई बेहद जरूरी है. अगर आप ओवन का इस्तेमाल कभी-कभी करते हैं तो हर तिमाही या तीन महीने में इसे पूरी तरह साफ करना जरूरी होता है. हालांकि प्रोफेशनल बेकर जो अक्सर ही ओवन का इस्तेमाल करते हैं, वे हर महीने इसे साफ करने की सलाह देते हैं. हालांकि ओवन में कुछ गिर जाने पर भी इसकी सफाई जरूरी होती है. 

रसोई के समान से बचाएं ओवन की सफाई का घोल |Cleaning Solutions And Kitchen Ingredients To Clean Oven

बेकिंग सोडा से करें सफाई

बेकिंग सोडा हर रसोई में आसानी से मिल जाता है. बेकिंग सोडा या सोडा बाइकार्बोनेट सोई में जिद्दी दागों को हटाने के लिए सबसे प्रभावी है. ओवन की सफाई के लिए सबसे पहले इसका गाढ़ा पेस्ट बनाना होगा. पेस्ट बनाने के लिए 1/2 कप बेकिंग सोडा में दो बड़े चम्मच पानी मिलाएं. इसे ओवन में अच्छी तरह लगाकर रात पर छोड़ दें. सुबह इसे सूती कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें. इस ट्रीक से पुराना ओवन भी नए जैसा लगने लगेगा. 

8co44akg

World's Most Expensive Sandwich: NYC रेस्टोरेंट ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे महंगा Sandwich, दाम सुनकर मर जाएगी भूख

विनेगर से हटाएं ओवन की चिकनाहट

सिरका और पानी से ओवन को साफ करने के लिए DIY क्लीनिंग स्प्रे बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए एक भाग सिरके को दो भाग पानी में मिलाएं और इसे एक स्प्रे बोतल में डाल दें. जब भी आपको लगे कि ओवन में चिकनाहट या गंदगी जमा हो गई है, वहां इसे स्प्रे करके साफ कपड़े से पोंछ दें. ओवन मिनटों में चमक उठेगा. 

डायबिटीज के मरीजों के लिए हेल्दी स्नैक्स, डाइट में इन 6 चीजों को शामिल कर मैनेज करें शुगर लेवल

नींबू के रस से बनाएं घोल 

नींबू का रस और पानी एक बेहतरीन सफाई एजेंट है. यह न केवल एंटी-बैक्टीरियल है बल्कि सफाई के बाद एक बेहतरीन सिट्रस सुगंध भी छोड़ता है. आप मौजूदा क्लीनिंग सॉल्यूशन में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर ओवन की सफाई कर सकते हैं. 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com