विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2022

Homemade Waxing With Honey: वैक्सिंग कराने के लिए पार्लर जाने का नहीं है समय, तो घर चीनी से ऐसे तैयार करें वैक्स

Homemade Waxing: वैक्सिंग के लिए आपको पार्लर जाने का समय नहीं है तो कोई बात नहीं, चीनी की मदद से आप घर पर ही वैक्स तैयार कर सकती हैं.

Homemade Waxing With Honey: वैक्सिंग कराने के लिए पार्लर जाने का नहीं है समय, तो घर चीनी से ऐसे तैयार करें वैक्स
Homemade Waxing: चीनी से तैयार करें वैक्स, आसान है तरीका.

करवा चौथ पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. करवा चौथ की शाम बिल्कुल परफेक्ट नजर आने के लिए हम सभी को पार्लर जाकर फेशियल, वैक्सिंग, मेनीक्योर और बहुत कुछ करवाने की जरूरत पड़ती है. हालांकि कई बार समय के अभाव में हम पार्लर नहीं जा पाते और ऐसे में करवा चौथ पर अपने लुक्स को लेकर कुछ न कुछ मलाल रह जाता है. पार्लर जाने का समय न हो और वैक्सिंग भी करनी जरूरी हो तो आप घर पर ही वैक्स कर सकती हैं, ऐसा करना आसान है.

वैक्सिंग के लिए आपको पार्लर जाने का समय नहीं है तो कोई बात नहीं आप घर पर भी वैक्सिंग कर सकती हैं. चीनी की मदद से घर पर ही वैक्स तैयार किया जा सकता, इसकी मदद से आप अपने शरीर के अनचाहे बालों को सेफ तरीके से हटा सकती हैं. आइए जानते हैं कि चीनी की मदद से वैक्स कैसे तैयार किया जाता है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं.

घर पर वैक्स बनाने के लिए सामग्री-

  • पाउडर चीनी
  • शहद
  • नींबू का रस
  • पानी

Peanut Butter Benefits: क्यों करना चाहिए पीनट बटर का सेवन, यहां जानें 5 कारण

घर पर वैक्स बनाने का तरीका

घर पर वैक्स तैयार करने के लिए एक पैन गैस पर चढ़ाएं. उसमें चीनी, पानी और नींबू का रस डाल दें और चीनी को पिघलने दें. हल्के आंच पर गाढ़ी चाशनी जैसा टेक्सचर तैयार करना है. जब ये गाढ़ा और चिटचिटा सा हो जाए तो गैस बंद कर देना है. इसके बाद इसमें शहद मिला दें और अच्छे से मिक्स कर लें. आपका वैक्स तैयार है.

इस वैक्स को अप्लाई करने के लिए अपने हाथों पर इसे ऊपर से नीचे की ओर लगाएं और इस पर कॉटन का कपड़ा रखें, इसके ऊपर से टेलकम पाउडर छिड़कें और कपड़ा अच्छे से चिपका दें. अब नीचे से ऊपर की ओर कपड़े को झटके से खीचें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: