
Healthy Breakfast Recipes: अगर आप भी रोज रात को और सुबह-सुबह इस सवाल में ही उलझ रहे हैं कि नाश्ते में क्या बनाएं, तो चलिए आज आपकी इस उलझन को सुलझाया जाए. हम सभी जानते हैं कि सुबह का हेल्दी नाश्ता (Morning Breakfast) कितना जरूरी है. सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि नाश्ता क्या है या ब्रेकफास्ट क्या है और यह इनता अहम क्यों है. असल में ब्रेकफास्ट का मतलब है, पूरी रात भूखे या खाली रहे पेट (Empty Stomach) रहने के बाद सुबह मिलने वाला पहला खाना. यही वजह है कि जब आप इतने घंटों के बाद कुछ खाते हैं, तो जरूरी हो जाता है कि आपका नाश्ता सेहत के अच्छा और पोषण (Healthy Breakfast) से भरपूर हो. ताकी इससे आपके शरीर की जरूरतें पूरी की जा सकें. आयल फ्री ब्रेकफास्ट रेसिपीज (Breakfast Recipes) को अपनाना चाहिए. लेकिन अगर आप यह जानना चाहते हैं कि फटाफट सुबह का नाश्ता कैसे बनाएं या नाश्ते में क्या बनाएं तो हम आपको बताते हैं एक ऐसी ब्रेकफास्ट रेसिपी (Healthy Breakfast Indian) जो आप फटाफट तैयार कर सके हैं और जो आपके सुबह के नाश्ते को हेल्दी बनाए. अगर आप सोच रहे हैं कि स्वस्थ नाश्ता करने का मतलब (Breakfast Meaning) है मसालेदार नाश्ता या भारी नाश्ता से दूरी बनाना तो यह काफी हद तक ठीक भी है. आपको कम तेल का नाश्ता करना चाहिए.
Indian Cooking Tips: घर पर बंगाली मुगलई पराठा बनाने की आसान रेसिपी
खाली पेट नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, हो सकती हैं खतरनाक!
Why breakfast is called breakfast: लेकिन यह बात पूरी तरह से आपके डॉक्टर की सलाह पर निर्भर करती है कि आपको नाश्ते में क्या खाना है और क्या नहीं. बहरहाल, आज हम आपको बताने जा रहे है एक हेल्दी नाश्ता रेसिपी (Healthy Breakfasts Recipe) जो आपके दिन की शुरुआत को बेहतर बनाएगा, वजन कम करने (Weight Loss) में मददगार होगा और हां, पाचन के लिए भी अच्छा होगा.
लो कैलोरी ओट्स इडली रेसिपी (Low Calorie Oats Idli Recipe)
जानिए कैसे बनाएं लो कैलोरी ओट्स इडली
What is the best breakfast in morning: इडली दक्षिण काफी हल्की होती है और सुबह से नाश्ते के अलावा इडली को लंच या डिनर में भी खाया जाता है. आजकल इडली को अलग-अलग ट्विस्ट देकर भी बनाया जाने लगा है. हेल्दी और कम कैलोरी वाली यह इडली ओट्स और कद्दूकस की हुई गाजर से बनती है. यह खासतौर से उन लोगों के लिए है जो कैलोरी को लेकर ज्यादा सचेत हैं. ओट्स, दही, उड़द दाल और चना दाल से तैयार होने वाली यह इडली खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है.लो कैलोरी ओट्स इडली को आप चाहे तो सांभर या फिर नारियल की चटनी के साथ भी खा सकते हैं.

Breakfast Recipes: आयल फ्री ब्रेकफास्ट रेसिपीज (Breakfast Recipes) को अपनाना चाहिए.
High Protein Diet: मसूर दाल के सलाद से कैसे घटाएं वजन, जानें डाइट में कैसे करें शामिल
Healthy Breakfast Recipes : नाश्ते में कैसे बनाएं स्वादिष्ट पोडी इडली, जानें आसान रेसिपी
लो कैलोरी ओट्स इडली की सामग्री
2 कप ओट्स
1/2 (हल्का खट्टा) लीटर दही
1 टी स्पून सरसों के दाने
1 टी स्पून उड़द की दाल
1/2 टी स्पून चने की दाल
1/2 टी स्पून तेल
2 टी स्पून हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ
1 कप गाजर, कद्दूकस
2 टी स्पून धनिया, बारीक कटा हुआ
1/2 हल्दी पाउडर
2 टी स्पून नमक
एक चुटकी ईनो (फ्रूट फ्लेवर)
Quick And Hassle-Free Recipe: सुबह के नाश्ते में फटाफट बनाएं आलू ब्रेड, यहां देखें रेसिपी
लो कैलोरी ओट्स इडली बनाने की विधि
1. एक तवे पर ओट्स को हल्का भूरा होने तक भूनें. इसके बाद मिक्सर में डालकर ओट्स का पाउडर बना लें.
2. एक पैन में तेल, सरसों के दाने (तड़कने दें), उड़द की दाल और चना दाल को भूरा होने तक भूनें.
3. अब इसमें कटा हुआ हरा धनिया, हरी मिर्च, कद्दूकस की हुई गाजर और हल्दी डालकर एक मिनट तलें.
4. यह बनाया हुआ मिश्रण ओट्स पाउडर में दही के साथ मिलाएं. मिश्रण बनाने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें.
5. अब आपके इडली का मिश्रण तैयार है.
6. इडली के सांचे पर हल्का सा तेल लगा कर चिकना कर लें, और हर एक सांचे में इडली का मिश्रण डालें.
7. 15 मिनट तक इडली को भाप देने के बाद उन्हें प्लेट में निकाल लें और प्याज की चटनी के साथ सर्व करें.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
अगर आप भी करना चाहते हैं हेल्दी ब्रेकफास्ट तो ट्राई करें इंस्टेंट दही डोसा, देखें वीडियो
ब्रेकफास्ट और लंच बॉक्स के लिए फटाफट तैयार करें यह बेसन टोस्ट, देखें वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं