विज्ञापन

ब्रेड के बिना नाश्ते में ऐसे बनाएं प्रोटीन रिच मटर पनीर सैंडविच, स्वाद ले-लेकर खाएंगे बच्चे से लेकर बड़े तक

Sandwich Without Bread: अगर आप भी नाश्ते में बिना ब्रेड के सैंडविच बनाना चाहते हैं, तो मटर पनीर सैंडविच रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं.

ब्रेड के बिना नाश्ते में ऐसे बनाएं प्रोटीन रिच मटर पनीर सैंडविच, स्वाद ले-लेकर खाएंगे बच्चे से लेकर बड़े तक
Matar Paneer Sandwich: मटर पनीर सैंडविच में बिल्कुल भी ब्रेड नहीं है! (Credit: Screenshot From thehealthyrasoi Instagram)

Matar Paneer Sandwich: नाश्ते में सबसे ज्यादा बनने वाली डिश है सैंडविच. अगर आप भी सैंडविच खाने के शौकीन है, लेकिन ब्रेड नहीं खाना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर हैं. क्योंकि आज हम आपको न सिर्फ ब्रेड के बिना बल्कि. प्रोटीन से भरपूर सैंडविच की रेसिपी बता रहे हैं, जिसे बड़े से लेकर बच्चे तक मांग-मांग कर खाएंगे. सबसे अच्छी बात कि इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर और सब्जियां होती हैं, जो स्वाद के साथ सेहत के लिए भी कमाल है. thehealthyrasoi ने अपने इंस्ट्राग्राम पर वीडियो शेयर कर इसकी रेसिपी बताई है. तो चलिए बिना किसी देरी के रेसिपी पर चलते हैं. 

कैसे बनाएं बिना ब्रेड के सैंडविच- (How To Make Matar Paneer Sandwich)

सामग्री:

बैटर के लिए-

  • 2 कप सूजी
  • 1/2 कप दही
  • 1 गाजर, कद्दूकस की हुई
  • 1/2 कप प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 1/4 कप शिमला मिर्च
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च के फ्लेक्स
  • 1 छोटा चम्मच नमक या स्वादानुसार
  • 1 कप पानी या आवश्यकतानुसार
Latest and Breaking News on NDTV

मटर पनीर की फिलिंग के लिए-

  • 1 कप ताज़ी या फ्रोजन मटर
  • 1 कप ताज़ा पनीर
  • 1/2 प्याज
  • 2-3 हरी मिर्च या आवश्यकतानुसार
  • 1/4 कप धनिया पत्ती
  • 1 छोटा चम्मच सैंडविच मसाला या चाट मसाला
  • 1 छोटा चम्मच नमक या स्वादानुसार
  • सैंडविच मेकर को चिकना करने के लिए थोड़ा सा तेल या घी

विधि-

एक बाउल में सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिला लें. धीरे-धीरे पानी डालकर गाढ़ा बैटर बना लें. ढककर 10-15 मिनट के लिए रख दें. स्टफिंग बनाने के लिए मटर को नरम होने तक उबालें. मटर को दरदरा मसल लें, फिर उसमें सभी सामग्री डालकर मिला लें. इलेक्ट्रिक या स्टोव टॉप सैंडविच मेकर को गर्म करें और उसमें थोड़ा तेल या घी लगाएं. वीडियो में दिखाए अनुसार थोड़ा बैटर फैलाएं, फिर उसमें स्टफिंग की परत लगाएं और ऊपर से थोड़ा और बैटर फैला दें. गोल्डन और कुरकुरा होने तक पकाएं. हरी चटनी या टमाटर केचप के साथ सर्व करें. 

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: मार्केट जैसे रसीले काले जामुन कैसे बनाएं, नोट करें आसान तरीका

World Heart Day: दिल की बीमार‍ियां कैसे होंगी दूर, बता रहे जाने-माने पद्मभूषण डॉक्‍टर TS Kler

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com