विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2023

Masala Corn Toast: ब्रेकफास्ट में चाहते हैं स्वाद और सेहत का तड़का तो एक बार जरूर ट्राई करें मसाला कॉर्न टोस्ट, फटाफट नोट करें रेसिपी

Masala Corn Toast: ब्रेकफास्ट में हेल्दी चीजों को शामिल करना चाहिए. अगर आप भी ऐसे ही ब्रेकफास्ट की तलाश कर रहे हैं, जिसे कम समय में आसानी से बनाया जा सके. तो चिंता ना करें आपकी इस परेशानी का हल यहां है. हम बात कर रहे हैं मसाला कॉर्न टोस्ट रेसिपी की.

Masala Corn Toast: ब्रेकफास्ट में चाहते हैं स्वाद और सेहत का तड़का तो एक बार जरूर ट्राई करें मसाला कॉर्न टोस्ट, फटाफट नोट करें रेसिपी
Masala Corn Toast: कॉर्न को पोषण से भरपूर माना जाता है.

Masala Corn Toast: ब्रेकफास्ट दिन का सबसे जरूरी मील माना जाता है. ब्रेकफास्ट वो खाना है जो हमारे पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखने में मदद करता है. इसलिए ब्रेकफास्ट में हेल्दी चीजों को शामिल करना चाहिए. अगर आप भी ऐसे ही ब्रेकफास्ट की तलाश कर रहे हैं, जिसे कम समय में आसानी से बनाया जा सके. तो चिंता ना करें आपकी इस परेशानी का हल यहां है. हम बात कर रहे हैं मसाला कॉर्न टोस्ट रेसिपी की. मसाला कॉर्न टोस्ट एक क्विक टेस्टी और हेल्दी रेसिपी है. आपको बता दें कि कॉर्न (Sweet Corn Benefits) को पोषण से भरपूर माना जाता है. विटामिन बी9 और फॉलिक एसिड, विटामिन ए, विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पोषण से भरपूर इस नाश्ते को बनाने की आसान रेसिपी. 

कैसे बनाएं मसाला कॉर्न टोस्ट रेसिपी- How To Make Masala Corn Toast:  

Tandoori Chicken Popcorn: सिर्फ 15 मिनट में घर पर झटपट ऐसे बनाएं तंदूरी चिकन पॉपकॉर्न, यहां देखें रेसिपी वीडियो

f9mbi8p8

सामग्री-

  • 2 ब्रेड स्लाइस
  • 1/2 कप उबले कॉर्न
  • 2 टी स्पून मेयोनीज
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/2 टी स्पून जीरा पाउडर
  • 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  • 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टी स्पून नींबू का रस
  • 1/2 टी स्पून चाट मसाला

Weight Loss: वजन घटाने में मददगार है ये खट्टा-मीठा फल, यहां जानें अन्य फायदे

विधि

एक बाउल में कॉर्न लें इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर डालें.

फिर गरम मसाला, चाट मसाला और नींबू रस डालकर मिला लें.

फिर एक ब्रेड स्लाइस में मेयोनीज फैलाएं.

अब इसके ऊपर कॉर्न मसाला डालें.

इस ब्रेड को पैन में एयर फ्राई करें.

कॉर्न टोस्ट बनकर तैयार है एक प्लेट में निकालें और सर्व करें.

यहां देखें मसाला कॉर्न टोस्ट रेसिपी:

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हर रोज जंक फूड खाने से शरीर में हो सकती है इन पोषक तत्वों की कमी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Masala Corn Toast: ब्रेकफास्ट में चाहते हैं स्वाद और सेहत का तड़का तो एक बार जरूर ट्राई करें मसाला कॉर्न टोस्ट, फटाफट नोट करें रेसिपी
WHO ने इस 7 फूड आइटम्स को ना खाने या कम खाने को कहा, जानें इस लिस्ट में क्या है शामिल , कई आप रोज खाते हैं
Next Article
WHO ने इस 7 फूड आइटम्स को ना खाने या कम खाने को कहा, जानें इस लिस्ट में क्या है शामिल , कई आप रोज खाते हैं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com