विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2024

सर्दियों के मौसम में अंडा खाने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर ट्राई करें ये रेसिपी, हर कोई करेगा तारीफ

Egg Recipe: अंडा करी हो, बिरयानी हो, रोल हो, फ्राइड एग हों या क्लासिक ऑमलेट. अंडे प्रोटीन और विटामिन डी, के, और ए जैसे आवश्यक विटामिनों से भरपूर होते हैं.

सर्दियों के मौसम में अंडा खाने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर ट्राई करें ये रेसिपी, हर कोई करेगा तारीफ
अंडा खाने के हैं शौकीन तो एक बार ट्राई करें ये रेसिपी.

Healthy Egg Recipe: अंडे, हमारे किचन का भरोसेमंद साथी होते हैं जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही फटाफट बनकर तैयार भी हो जाते हैं. डिनर से लेकर दोपहर के खाने तक, या फिर नाश्ते में हर मील में वो बिल्कुल परफेक्ट फिट होते हैं. फिर वो चाहे अंडा करी हो, बिरयानी हो, रोल हो, फ्राइड एग हों या क्लासिक ऑमलेट. अंडे प्रोटीन और विटामिन डी, के, और ए जैसे आवश्यक विटामिनों से भरपूर होते हैं. अगर आप अंडा खाने के शौकीन हैं तो हमारे पास 5 मसालेदार अंडा आमलेट की रेसिपी है जो हेल्दी और टेस्टी है.

ये भी पढ़ें: चावल खाने के हैं शौकीन तो इस बार ट्राई करें चटनी पुलाव, यहां देखें इसकी स्पेशल रेसिपी

प्रोटीन से भरपूर चिकन मसाला ऑमलेट

क्लासिक ऑमलेट पर एक ट्विस्ट के साथ चिकन मसाला ऑमलेट बनाने के लिए जूसी चिकन के पीस को मसालों के साथ मिलाया जाता है. यह नाश्ते के लिए बिल्कुल परफेक्ट और प्रोटीन से भरपूर होता है.

मुंबई स्ट्रीट कम्फर्ट: मसाला ऑमलेट पाव 

जब भूख लगे, तो मुंबई की सड़कों से मसाला ऑमलेट पाव का रुख करें. यह भूख को शांत करने और क्रेविंग को खत्म करने के लिए बेस्ट है. मक्खन-टोस्टेड लाडी पाव के बीच एक मसालेदार आमलेट के बारे में सोचें.

गार्लिक लवर्स का मसालेदार किक ऑमलेट 

अगर आप लहसुन के स्वाद और महक को पसंद करते हैं. तो चिली गार्लिक ऑमलेट आपके स्वाद के लिए एक मसालेदार सिम्फनी है. लाल मिर्च और लहसुन से भरपूर ये ऑमलेट मुंह में एक अलग ही स्वाद लेकर आता है.

गोवा एडवेंचर: रोस ऑमलेट 

रोस ऑमलेट, गोवा-प्रेरित डिश है. प्याज, नारियल के दूध, करी पत्ते, सरसों के बीज और मसालों के साथ मसालेदार ग्रेवी में तैरते मसाला आमलेट के बारे में सोचें. प्याज और पाव के साथ परोसे जाने पर इसका आनंद ही अलग है.

क्लासिक वेजी ऑमलेट 

प्याज, टमाटर, धनिया, हरा प्याज, और हरी मिर्च को अंडे के साथ मिलाएं और तवे पर इसके ऊपर पनीर के पीस रखें और आपको एक आमलेट मिल जाएगा जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी है.

What Causes Sulfur Burps? | खट्टी डकार हैं खतरनाक, हो सकता है कैंसर भी! | Khatti Dakar ka ilaj

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com