Diwali 2021: दिवाली प्लेट में इंडियन के साथ ही कुछ वेस्टर्न आइटम्स भी रखें.
Happy Diwali 2021: रोशनी का त्योहार दिवाली सामने है. ऐसे में इस खास दिन के लिए मेन्यू डिसाइड करने की कवायद भी शुरू हो गई है. इस दिवाली क्या-क्या व्यंजन बनाए और अपने मेहमानों को सर्व करें इसे लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. दिवाली पर घर को चमकाने और सजाने के साथ ही अच्छे-अच्छे पकवान बनाने और उन्हें सर्विंग प्लेट में अच्छे से सजाकर सर्व करना भी अहम होता है. जिस तरह हम घर को सजाने के लिए तरह-तरह की रंगीन लाइट और झालर आदि इस्तेमाल करते हैं उसी तरह मेहमानों को लुभाने के लिए दिवाली की थाली भी तैयार की जाती है. फेमस सेलिब्रिटी शेफ सारांश गोइला बता रहे हैं कि दिवाली की प्लेट कैसे सजाएं कि आपकी थाली सबसे सुंदर, आकर्षक और संतुलित नजर आए.