
Ginger Benefits In Hindi: सर्दियों का समय है और ऐसे में अदरक वाली चाय (Ginger tea) हर घर में बनती है. गर्म चाय की चुस्कियां सर्दी का मजा और बढ़ा देती हैं. अदरक को औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. अदरक वाली चाय स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. अदरक में एंटी- इनफ्लमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो सिर दर्द, सर्दी-जुकाम और अपचन की समस्या से राहत दिलाते हैं. सर्दियों में चाय, कॉफी और सूप पीने से शरीर को आराम मिलता है. अदरक में विटामिन ए, विटामिन ई, आयरन, विटामिन डी और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. तो एक नजर अदरक के फायदों पर-
बस फ्लेवर ही नहीं सेहद से भी भरपूर है अदरक...
इन 5 बीमारियों में मददगार होती है अदरक -
1. अदरक के फायदे इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में
अदरक में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों से बचाने में मददगार हैं. अदरक में विटामिन भी भरपूर पाया जाता है. जो शरीर को ऊर्जा देते हैं.
2. अदरक के फायदे संक्रमण से बचाव में
अदरक में एंटी बैक्टीरियल गुण होने से अदरक यह शरीर को एलर्जी और इन्फेक्शन से बचाने का काम करती है. अदरक शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है.
3.अदरक के फायदे सर्दी-जुकाम में
अदरक का इस्तेमाल सर्दी-जुकाम के लिए रामबाण की तरह कारगर है. सर्दी-जुकाम होने पर अदरक की चाय और अदरक का काढ़ा पीने से बहुत आराम मिलता है. अदरक में इलायची पाउडर, तुलसी और नींबू की चाय पीने से सर्दी-जुकाम से निजात मिलती है.
अपनाएं ये घरेलू उपचार, सिर दर्द से मिलेगी निजात
4. अदरक के फायदे पाचन शक्ति को दुरुस्त करने में
अदरक के इस्तेमाल से पाचन क्रिया मजबूत होती है. इसके इस्तेमाल से पेट दर्द और गैस की समस्या से निजात मिलती है. सर्दियों में अदरक में नींबू और काला नमक मिलाकर पीने से पाचन क्रिया मजबूत होती है.
ये 5 चीजें दिलाएंगी Acidity से राहत
5. अदरक के फायदे वजन कम करने में
मोटापे के शिकार लोगों के लिए अदरक की चाय का सेवन बहुत फायदेमंद है. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो अदरक पानी या अदरक चाय का सेवन करें. अदरक में कौरटिसॉल होने से पेट की चर्बी व शरीर में जमी अतिरिक्त चर्बी कम होती है.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
ताजा लेख
- क्या? छात्रों को खाना नहीं स्मार्टफोन चाहिए...
- Constipation: कब्ज को दूर करेंगे ये 8 उपाय और घरेलू नुस्खे
- Food Poisoning: सेहत का राज है किचन के इन 4 छोटे-छोटे सीक्रेट्स में
- सर्दी-जुकाम और गले के दर्द से राहत दिलाएगा बेसन का शीरा, पढ़ें रेसिपी...
- Weight Loss: सौंफ के फायदे, वजन होगा कम और घटेगा बैली फैट
- Diabetes: जानिए ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में कैसे फायदेमंद है अदरक
- कैसे वजन और पेट की चर्बी कम करने के लिए करें सेब के सिरके का इस्तेमाल...
- डाइट में करें बदलाव, कम होगी सर्दियों में आपकी स्किन की ड्राईनेस
- वर्कआउट के बाद गजक खाती हैं हुमा कुरैशी, यहां है गजक के 4 फायदे
- Diabetes Management: डायबिटीज है? तो आपके किचन में हर वक्त होनी चाहिए ये 5 चीजें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं