विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2023

Ghugni Recipe: कुछ चटपटा खाने का है मन तो बिहारी स्टाइल में ऐसे बनाएं टेस्टी और हेल्दी घुगनी

Ghugni Recipe: घुगनी एक टेस्टी, लाइट और हेल्दी स्नैक्स रेसिपी जो आलू, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, कई प्रकार के मसालों और पीले मटर या सूखे सफेद मटर से बनी होती है.

Ghugni Recipe: कुछ चटपटा खाने का है मन तो बिहारी स्टाइल में ऐसे बनाएं टेस्टी और हेल्दी घुगनी
Ghugni Recipe: चाट खाने का हो रहा है मन तो बस कुछ मिनटों में इस तरह बनाए घुगनी.

अगर आप इंडियन स्ट्रीट फूड पसंद करते हैं, तो यकीनन आपने घुगनी चाट के बारे में सुना होगा. इस स्वादिष्ट और किफायती स्नैक को कोलकाता, बिहार और भारत के पूर्वी हिस्सों में खासा पसंद किया जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो, घुगनी एक टेस्टी, लाइट और हेल्दी स्नैक्स रेसिपी जो आलू, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और कई प्रकार के मसालों के साथ पीले मटर या सूखे सफेद मटर से बनी होती है. तो आज जाने माने शेफ संजीव कपूर बता रहे हैं चटपटी घुगनी चाट की रेसिपी.

यहां देखें पोस्टः  

Unique Recipe: नारियल पानी और पत्तागोभी की ये डिश देख मुंह में आ जाएगा पानी, यहां देखें आसान रेसिपी

Diabetes मरीज ऐसे करें दलिया का सेवन कंट्रोल में रहेगा Blood Sugar Level

घुगनी बनाने के लिए सामग्री-

  • 2 कप सूखे पीले मटर भिगोकर छान कर उबाल लें
  • तेल 2 बड़े चम्मच
  • प्याज 1 माध्यम
  • जीरा 1/2 छोटा चम्मच
  • तेज पत्ता 1
  • अदरक बारीक कटा हुआ1 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
  • टमाटर कटा हुआ1 मध्यम
  • भुना हुआ जीरा पाउडर 2 छोटे चम्मच
  • ताजा नारियल 1/4 कप कटा हुआ
  • नमक स्वादाअनुसार
  • हरी मिर्च चीरा 2
  • गरम मसाला पाउडर 1/2 छोटा चम्मच

घुगनी बनाने की रेसिपी- Make Ghugni Recipe At Home:

स्टेप 1: एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करें.  प्याज़ काट लें. पैन में जीरा डालें, तेज़ पत्ता और प्याज़ हल्का सुनहरा होने तक भूनें.

स्टेप 2: अदरक, हल्दी पाउडर, टमाटर और थोड़ा पानी डालकर मिलाएं. टमाटर को गूदेदार होने तक भूनें.

स्टेप 3: मटर डालें और अच्छी तरह मिलाएं. ¼ कप पानी और नमक डालें. जीरा पाउडर और नारियल के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

स्टेप 4: हरी मिर्च, गरम मसाला पाउडर डालकर मिलाएं.  मध्यम आंच पर 5 मिनट के लिए ढककर पकाएं. गर्म - गर्म परोसें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com