
White Sesame Seed Benefits In Hindi: तिल के बीजों को आयुर्वेद में औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. तिल दो प्रकार के होते हैं सफेद तिल और काले तिल. तिल को कई तरह की डिश और डेजर्ट में स्वाद को बढाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सफेद तिल का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. जी हां क्योंकि इसमें मौजूद पॉलीसैचुरेटेड फैटी एसिड, ओमेगा-6, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फासफॉरस जैसे तत्व जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट एक चम्मच तिल का सेवन करते हैं, तो कई बीमारियों के खतरे से बच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.
तिल खाने के फायदे-(Til Ke Beej Khane Ke Fayde)
1. पाचन-
तिल के बीज हाई फाइबर से भरपूर होते हैं. रोजाना सुबह खाली पेट इनका सेवन करने से कब्ज और पाचन संबंधी समस्या से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: मीठा खाने के शौकीन हैं तो इस होली झटपट ऐसे बनाएं स्वादिष्ट नारियल के लड्डू, नोट करें रेसिपी

2. कमजोरी-
तिल में ओमेगा-6 जैसे हेल्दी फैट के अलावा फाइबर, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस मौजूद होते हैं, जो शरीर को एनर्जी देने में मददगार हैं. अगर आपको कमजोरी महसूस होती है तो इनका सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है.
3. तिल-
तिल को हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. तिल में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक और सेलेनियम होते हैं, जो हार्ट को कई बीमारियों के खतरे से बचाने में मदद कर सकता है.
4. हड्डियों-
तिल में कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने और जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाने में मददगार हैं. हड्डियों को कमजोर होने से बचाने के लिए सुबह खाली पेट तिल का सेवन कर सकते हैं.
5. स्ट्रेस-
तिल को मेंटल हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसमें पाया जाने वाला लिपोफोलिक एंटीऑक्सीडेंट मेमोरी के लिए अच्छा है. स्ट्रेस को कम करने के लिए आप इनका सेवन सुबह खाली पेट कर सकते हैं.
Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं