विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2021

Bedai-Kaddu Sabzi: स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन हैं तो ट्राई करें टेस्टी आगरा स्पेशल बेदई कद्दू की सब्जी, यहां जानें विधि

Famous Bedai-Kaddu Sabzi: हर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में कम से कम एक पॉपुलर फूड होता है जो पूरी यात्रा को सार्थक बनाता है. आगरा, भारत के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है, जहां ताजमहल नेशनल और इंटरनेशल टूरिस्ट को आकर्षित करता है. इसके अलावा आगरा के आकर्षण में से एक है यहां का फेमस स्ट्रीट फूड.

Bedai-Kaddu Sabzi: स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन हैं तो ट्राई करें टेस्टी आगरा स्पेशल बेदई कद्दू की सब्जी, यहां जानें विधि
Bedai-Kaddu Sabzi: बेदई पूरी आपके दिल की धड़कन को बढ़ा देती है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आगरा का फेमस स्ट्रीट फूड है बेदई पूरी
बेदई पूरी को उड़द की दाल से बनाया जाता है.
बेदई कद्दू की सब्जी को घर पर आसानी से बना सकते है.

Famous Bedai-Kaddu Sabzi: हर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में कम से कम एक पॉपुलर फूड होता है जो पूरी यात्रा को सार्थक बनाता है. चाहे आप समुद्र तटों, हरियाली, पूजा स्थलों या ऐतिहासिक स्मारकों के लिए किसी स्पेशल डेस्टिनेशन पर जाएं, आप लोकल व्यंजनों का स्वाद लिए बिना वापस नहीं आ सकते. आगरा, भारत के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है, जहां ताजमहल नेशनल और इंटरनेशल टूरिस्ट को आकर्षित करता है, यहां कुछ अच्छा भोजन भी उपलब्ध है. आगरा के आकर्षण में से एक इसका फेमस स्ट्रीट फूड है- बेदई पूरी आमतौर पर एक मिठाई, मसालेदार और खट्टा कद्दू की सब्ज़ी के साथ सर्व किया जाता है.

बेदई या बेडमी एक फ्राई हुई पूरी है जिसे साबुत गेंहू के आटे और उड़द की दाल और स्वादिष्ट मसाले के साथ बनाया जाता है. खट्टी मीठी कद्दू की सब्जी के साथ बनाई गई कुरकुरी भरवां बेदई पूरी आपके दिल की धड़कन को बढ़ा देती है. अगर आपने कभी आगरा के इस फेमस स्ट्रीट फूड को ट्राई किया है या इसके बारे में और जानने के लिए उत्सुक हैं, तो हमारे पास आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आप घर पर ही शानदार आगरा-स्पेशल फूड कॉम्बो बना सकते हैं. क्योंकि हमने आपको एक आसान, रेसिपी दी है. यह रेसिपी प्रामाणिक आगरा-वाला बेदई पूरी और कद्दू की सब्जी मील में मदद करेगा. 

बस एक सिर ऊपर, आपको रात भर उड़द की दाल को भिगो कर रखना है भरने के लिए, दाल को पहले से तैयार करें और बाकी रेसिपी आपके लिए चुटकीयों का काम है. कद्दू की सब्जी को आप आसानी से कटे हुए कद्दू के टुकड़ों में मुट्ठी भर मसालों के साथ और अंत में कुछ नींबू के रस के साथ पकाकर आसानी से बना सकते हैं.

आगरा स्पेशल बेदई कद्दू की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Dangerous Combination With Milk: दूध के साथ न खाएं ये 4 चीजें, सेहत के लिए हो सकती हैं नुकसानदायक!

डायबेटिक डाइट के लिए एकदम आइडियल है यह मसालेदार मटर ओट्स चीला-Recipe Inside

Benefits Of Oatmeal: डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें दलिया, जानें पांच बेहतरीन लाभ!

Viral 'Flying Dosa' मुंबई के इस डोसा सेलर का गरमागरम डोसा सर्व करने का अनोखा अंदाज हो रहा है वायरल

मुंबई के फेमस स्ट्रीट फूड भजिया पाव को घर बनाएं इस तरह- Recipe Inside

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com