विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2016

खाने में फैट की मात्रा कम लेने से आएगी कम नींद

खाने में फैट की मात्रा कम लेने से आएगी कम नींद
सिडनी: अगर आपको ऑफिस में काम करते वक़्त नींद आती है, तो इसके लिए लंच में खाए गए समोसे, पिज्जा और अन्य फास्टफूड जिम्मेदार हैं। ऐसा कई बार नींद न होने के कारण से भी हो सकता है। एक नए शोध के अनुसार, जो पुरुष उच्च वसायुक्त भोजन करते हैं और रात में कम सोते हैं, ऐसे पुरुषों को दिन में नींद आने की संभावना अधिक रहती है।

ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ एडीलेड से इस अध्ययन के नेतृत्वकर्ता यिंगतिंग काओ ने बताया कि “अन्य डेमोग्राफिक्स,लाइफस्टाइल फैक्टर और पुरानी बीमारियों का आंकलन करने के बाद हमने पाया है कि, जो लोग वसा का अधिक सेवन करते हैं, उन्हें दिन में अधिक नींद का अनुभव होता है”। उच्च वसा युक्त खाद्य पदार्थों की अधिक खपत, नींद संबंधी विकार, स्लीप एपनिया के साथ मज़बूती से जुड़ी हुई हैं।

दिन की नींद सतर्कता और एकाग्रता को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करती है। इसलिए शोधकर्ताओं की चेतावनी है कि लोगों को स्वस्थ आहार और अच्छी नींद पर अधिक ध्यान देने की ज़रूरत है। यह निष्कर्ष 35 से 40 साल की उम्र के 1880 पुरुषों पर एक साल तक हुए सर्वेक्षण पर आधारित है। इस अध्ययन में प्रतिभागियों के आहार और नींद की आदतों का आंकलन किया गया था।

यह शोध ‘न्यूट्रियंट्स’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fast Food, Sleeping, Sleeping In Office, Pizza, Burger, फास्ट फूड, नींद, ऑफिस में सोना, पिज़्जा़ा, बर्गर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com