
Benefits Of Cranberries Juice In Hindi: पथरी, जिसे गुर्दे की पथरी या किडनी स्टोन भी कहते हैं, एक कठोर, कंकड़ जैसी संरचना है जो गुर्दे में बनती है. पथरी का आकार और आकृति अलग-अलग होती है. पथरी के लक्षणों में गंभीर दर्द, मतली, उल्टी, बुखार, ठंड लगना और आपके मूत्र में रक्त शामिल हो सकते हैं. अगर आप भी किडनी की समस्या को दूर रखना चाहते हैं तो आपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे जूस के बारे में बता रहे हैं जिसे किडनी के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.
क्रैनबेरी एक ऐसा फल है जिसे स्वाद सेहत और सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे कई तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं. क्रैनबेरी में विटामिन्स, मिनरल्स, एंटीऑक्सिडेंट और फिटॉन्यूट्रिएंट्स होते हैं. क्रैनबेरी का जूस यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन्स (यूटीआई) यानी मूत्र मार्ग के संक्रमण से छुटकारा दिला सकता है. इसे पथरी में के लिए अच्छा माना जाता है.
ये भी पढ़ें- कम बालों की वजह से दिखती है गंजी खोपड़ी, तो इस चीज का ऐसे करें इस्तेमाल, तेजी से होगी Hair Growth

Photo Credit: iStock
क्रैनबेरी का जूस पीने के फायदे- Cranberries Juice Pine Ke Fayde:
किडनी स्टोन की समस्या में राहत दिला सकता है क्रैनबेरी जूस का सेवन. क्योंकि इसमें क्वीनिक ऐसिड के साथ-साथ कई दूसरे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो स्टोन होने की समस्या को रोक सकते हैं. इसके अलावा इसे आंतों के लिए भी अच्छा माना जाता है. गट यानी आंतों में मौजूद गुड बैक्टीरिया को बढ़ाने और हानिकारक बैक्टीरिया को दूर करने में मददगार है. इतना ही नहीं जो लोग वजन को कम करना चाहते हैं वो भी इस जूस का सेवन कर सकते हैं.
भारत में लॉन्च हुई मोटापा दूर करने की दवा Mounjaro, जानें इसकी कीमत, खुराक और सबकुछ | Motapa Kaise Kam Kare | Read
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं