
Aloe Vera Benefits For Hair: आज के समय में बाल झड़ने की समस्या काफी देखी जाती है. अगर आप भी कम बालों की वजह से परेशान है, तो मार्केट में मिलने वाले प्रोड्क्ट की जगह इस चीज का करें इस्तेमाल. जी हां हम बात कर रहे हैं एलोवेरा की. एलोवेरा एक जादुई पौधा है जिसे उसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. इसको स्किन, बालों और सेहत के लिए कमाल माना जाता है. बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी3, विटामिन बी6, विटामिन बी12, विटामिन फोलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, पोटैशियम जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो कई शरीर को लाभ पहुंचाने में मददगार हैं.
क्या एलोवेरा से बाल बढ़ते हैं- Is aloe vera help in hair growth?
एलोवेरा में प्रचुर मात्रा में विटामिन ए, सी और ई पाए जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं. इसके अलावा, इसमें मौजूद प्रोटियोलिटिक एंजाइम्स स्कैल्प को साफ रखते हैं और बालों के रोमछिद्र को खोलकर बालों के बढ़ने में मदद कर सकते हैं.

बालों के लिए एलोवेरा इस्तेमाल- How To Use Aloe Vera For Hair?
1. एलोवेरा जूस-
बालों की ग्रोथ ही नहीं पूरे शरीर के लिए भी एलोवेरा जूस को गुणकारी माना जाता है. अगर आप आंवला जूस में एलोवेरा के जूस को मिलाकर पीते हैं, तो इससे शरीर को सेहतमंद रखने के साथ-साथ बालों को भी हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.
2. एलोवेरा जेल-
ताजे एलोवेरा पत्ते से जेल निकालें और इसे स्कैल्प पर लगाएं. कुछ देर तक छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा आप हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं.
भारत में लॉन्च हुई मोटापा दूर करने की दवा Mounjaro, जानें इसकी कीमत, खुराक और सबकुछ | Motapa Kaise Kam Kare | Read
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं