Brain Booster Food: हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे का ब्रेन और मेमोरी अच्छी रहे. ऐसे में जब नया एकेडमिक ईयर शुरू हो गया है और बच्चों के कोर्स की नई किताबें और इसके साथ नई क्लास की पढ़ाई का प्रेशर बन गया है. ऐसे में जरूरत है कि आप अपने बच्चों की डाइट का खास ख्याल रखें और उनको ऐसी चीजों का सेवन कराएं जो उनके ब्रेन को हेल्दी बनाने में मदद करें. बता दें कि अखरोट एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो ब्रेन पॉवर को बढ़ाने में मदद करता है. आइए जानते हैं बच्चों को इसे खिलाने का फायदा और सही तरीका क्या है.
अखरोट में पाए जाने वाले पोषक तत्व
अखरोट कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें पाया जाने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड ब्रेन के लिए फायदेमंद होता है. इसके साथ ही इसमें पाए जाने वाले तत्व हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने के साथ बेहतर तरीके से ब्रेन फंक्शनिंग में भी मदद कर सकते हैं. यह सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि बड़ों के लिए भी फायदेमंद होता है.
कैसे करें अखरोट का सेवन
बता दें कि वैसे तो आप अखरोट को ऐसे ही खा सकते हैं. लेकिन आप इसको रातभर भिगोकर भी खा सकते हैं. इसके लिए एक मुट्ठी अखरोट को रातभर एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इसको खाली पेट बच्चों को खिलाएं. आप चाहें तो इसे दूध और सलाद के साथ भी बच्चों को खिला सकते हैं.
इसके अलावा आप दूध के साथ इसको पीसकर शेक भी बना सकते हैं. आप चाहे तों दूध के साथ फलों और अखरोट को मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं.
आलू सब्जी है या अनाज? आखिर इस पर क्यों मचा है बवाल, जानिए पूरा मामला
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं