Almond Milk Benefits: बहुत से लोग दूध पीना पसंद नहीं करते हैं इसलिए वे इसे टेस्टी और हेल्दी विकल्पों को चुनते हैं. आजकल लोग बादाम के दूध का ज्यादा सेवन करते हैं. वीगन लोग बादाम के दूध का सेवन करते हैं. ये सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है और इसे घर पर कैसे बना सकते हैं अगर आप भी इन सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं. माना जाता है कि बादाम का दूध कई बीमारियों से बचाने में आपकी मदद कर सकता है. इसलिए भी इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है. यहां जानिए इसके फायदे और घर पर बनाने का तरीका.
बादाम दूध पीने से क्या फायदे होते हैं? | Benefits Of Almond Milk
- कैल्शियम की कमी को दूर करने में मदद मिलती है.
- डेयरी फ्री और वेगन लोगों के लिए शानदार है.
- वजन कम करने में भी मदद कर सकता है.
- ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकता है.
- एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर माना जाता है.
बादाम दूध कैसे बनता है | How to Make Almond Milk
बादाम का दूध बनाना आसान है. इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत होती है.
इसके लिए सबसे पहले बादाम को रात भर के लिए ठंडे पानी में भिगोकर रख दें.
सुबह बादाम को पानी से निकाल लें और ब्लेंडर में थोड़ा सा पानी, बादाम, थोड़ा सा नमक डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें.
इसके बाद इसको मलमल के कपड़े में डालकर छान लें, जिससे उसमें बचे बड़े टुकड़े अलग हो जाएं.
आपका अलमंड मिल्क बनकर तैयार है.
दूध में घी मिलाकर बन जाता है अमृत, रोज पीना शुरू कर लिया तो इन 5 फायदों को पाकर हो जाएगा उद्धार
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं