विज्ञापन

Aaj Kya Banau: रात को बचे दाल-चावल से बनाएं ये टेस्टी डिश, हर कोई करेगा तारीफ, पड़ोसी और दोस्त पूछेंगे रेसिपी

आज क्या बनाऊं: आपके घर में भी ये जरूर होता होगा कि रात का खाना बच जाता है. जिसको फेंकने में भी अच्छा नहीं लगता है. ऐसे में आपको स्मार्ट तरीका अपनाना है और आपको उन चीजों का इस्तेमाल कर के टेस्टी डिश बनानी है. आज हम आपको एक ऐसा ही टेस्टी खाना बनाना बताएंगे जो आप रात को बचे हुए खाए ने बना सकते हैं.

Aaj Kya Banau: रात को बचे दाल-चावल से बनाएं ये टेस्टी डिश, हर कोई करेगा तारीफ, पड़ोसी और दोस्त पूछेंगे रेसिपी
आज क्या बनाऊं: रात को बचे दाल चावल से बनाएं टेस्टी खाना.

आज क्या बनाऊं: आपके घर में भी ये जरूर होता होगा कि रात का खाना बच जाता है. जिसको फेंकने में भी अच्छा नहीं लगता है. ऐसे में आपको स्मार्ट तरीका अपनाना है और आपको उन चीजों का इस्तेमाल कर के टेस्टी डिश बनानी है. आज हम आपको एक ऐसा ही टेस्टी खाना बनाना बताएंगे जो आप रात को बचे हुए खाए ने बना सकते हैं. अगर रात में खाने में दाल और चावल बच गए हैं तो बस आपको सुबह के नाश्ते या लंच की टेंशन करनी ही नही है. आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में. 

हम बात कर रहे हैं दाल वाले स्टफ्ड राइस पराठे. जी हां, रात में बची हुई दाल और चावल से ये टेस्टी पराठें बनाएं और यकीन मनाए हर कोई इसे पसंद करेगा. 

दाल-राइस पराठा रेसिपी 

Aaj kya Banau: खाने में बनाना है कुछ हेल्दी और टेस्टी तो बनाएं मूंग दाल के पराठे, प्रोटीन से हैं भरपूर

सामग्री

  1. दाल
  2. चावल
  3. प्याज
  4. हरी मिर्च
  5. हरा धनिया 
  6. लाल मिर्च
  7. नमक 
  8. जीरा
  9. घी या तेल 

रेसिपी

इसे बनाने के लिए आप एक बाउल में आटा लें. उसमें बची हुई दाल को डालें. अब इसमें प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लें. अब बारी है चावल की. चावल को कढ़ाही में हल्का सा तेल, जीरा, हरा मिर्च, लाल मिर्च और नमक डालकर फ्राई कर लें ताकि वो थोड़े सॉफ्ट हो जाएं. अब आटे में फ्राई राइस को भर कर हल्के हाथों से बेलें और पसंदीदा चटनी, दही और चाय के साथ मजे से खाएं. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर नेने ने बताए क्रेविंग कंट्रोल करने के कारगर तरीके, बताया क्यों अक्सर लगती है तेज भूख
Aaj Kya Banau: रात को बचे दाल-चावल से बनाएं ये टेस्टी डिश, हर कोई करेगा तारीफ, पड़ोसी और दोस्त पूछेंगे रेसिपी
मानवजाति के लिए उपहार से कम नही है “पंचगव्य”, कई बीमारियों से करता है रक्षा, फायदे अनगिनत
Next Article
मानवजाति के लिए उपहार से कम नही है “पंचगव्य”, कई बीमारियों से करता है रक्षा, फायदे अनगिनत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com