विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2022

Bloating Remedies: इन घरेलू उपायों की मदद से मिनटों में पाए ब्लोटिंग की समस्या से छुटकारा

Bloating Remedies: गलत लाइफस्टाइल, सही समय पर खाना न खाना, अधिक तला या मसालेदार खाना और काम करने के गलत तरीके की वजह से ब्लोटिंग हो सकती है. 

Bloating Remedies: इन घरेलू उपायों की मदद से मिनटों में पाए ब्लोटिंग की समस्या से छुटकारा
Causes Of Bloating: पेट में इस कारण होती है ब्लोटिंग की समस्या.

बहुत से लोगों को कुछ खाते ही पेट फूलने यानी stomach bloating की समस्या होने लगती है. कभी-कभी जरूरत से ज्यादा खाना खाने के कारण तो कभी खाना खाने के बाद लंबे वक्त तक बैठे रहने के कारण पेट फूल जाता है. ब्लोटिंग या पेट फूलने की समस्या पेट में अत्यधिक गैस बनने या पाचन तंत्र के सही तरीके से काम न करने की वजह से होती है. इस स्थिति में पेट फूला हुआ और टाइट महसूस होता है. किसी भी काम को करने में असहजता महसूस होती है. गलत लाइफस्टाइल भी इस परेशानी का एक कारण है. सही समय पर खाना न खाना, अधिक तला या मसालेदार खाना और काम करने के गलत तरीके की वजह से ब्लोटिंग की समस्या होती है. 

ब्लोटिंग के कारण-Causes Of Bloating:

  • अधिक तैलीय खाना या डीप-फ्राइड फूड्स के सेवन से भी ब्लोटिंग की समस्या होती है, इसलिए, इसके सेवन से परहेज करना चाहिए.
  • फाइबर-रिच फूड्स का बहुत अधिक सेवन करने से पेट में गैस बन सकती है. दालें और साबुत अनाज ऐसे फूड्स में शामिल हैं.
  • कार्बोनेटेड ड्रिंक पीने पर पेट में गैस की मात्रा बढ़ जाती है और ब्लोटिंग होती है.


ब्लोटिंग से निजात पाने के तरीके- Easy Way To Get Rid Of Bloating:

1. अजवाइन-काला नमक
एक चौथाई चम्मच अजवाइन लें और उसमें चुटकी भर काला नमक मिला लें. इन्हें एक साथ मिलाकर चबाकर खाएं और फिर पानी पी लें. चबाने में ये कड़वा लगे तो इसे पानी की सहायता से निगल भी सकते हैं, ब्लोटिंग में आराम महसूस हो सकता है. 

Cucumber Peel: स्किन और आंखों के साथ-साथ दिल को भी दुरुस्त रखने का काम करता है छिलके वाला खीरा, जानें अन्य फायदे

d399lcqg



2. प्रोबायोटिक्स
हेल्दी गट बैक्टीरिया के लिए प्रोबायोटिक्स काफी हेल्पफुल साबित होते हैं. गट हेल्दी होने पर ब्लोटिंग की प्रॉब्लम की संभावना कम होती है. प्रोबायोटिक्स के सेवन से गैस कम बनती है और ब्लोटिंग की समस्या कम होती है. दही और केफिर नेचुरल प्रोबायोटिक्स हैं. 

Organic Face Pack: ऑइली स्‍किन और पिंपल्‍स को दूर करने में जादू का काम करेंगे ये होममेड ऑगेनिक फेसपैक

3. जीरा- काला नमक
2 चम्मच भुना और पिसा हुआ जीरा लें और इसमें आधा चम्मच काला नमक मिला लें. खाना खाने के बाद मिश्रण को पानी के साथ आधा चम्मच लें.

How To Lose Weight Fast | Weight Loss Tips | बेस्ट वेट लॉस टिप्स, डाइट प्लान और वेट मैनेजमेंट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com