
- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में परिजनों ने एक बुजुर्ग महिला को देर रात सड़क पर छोड़कर फरार हो गए.
- सीसीटीवी फुटेज में दो लोग बुजुर्ग महिला को ई-रिक्शा से लाकर सड़क किनारे अकेला छोड़ते हुए नजर आए.
- पुलिस ने फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. किशन दासपुर के पास परिजनों ने एक बुजुर्ग महिला को देर रात सड़क पर छोड़कर फरार हो गए थे. जिसके बाद अब बुजुर्ग महिला की मौत की खबर आ रही है. इससे पहले परिजन महिला को ई-रिक्शा से लाए और उसे अकेला छोड़कर चले गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें दो लोग महिला को छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की पहचान करने के साथ-साथ आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
वीडियो देख पसीजा लोगों का दिल
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला और एक पुरुष बिस्तर समेत बुजुर्ग महिला को सड़क किनारे किसी कोने में जगह छोड़ गए हैं. इस वीडियो में एक अन्य महिला भी दिखाई दे रही है जो कि उस पुरुष और महिला के साथ है जो कि बुजुर्ग महिला को सड़क के पास के कोने में छोड़कर फरार हो गए. इस वीडियो को जिसने भी देखा, उसका दिल पसीज गया.
मुंबई में भी महिला को कचरे में फेंक गया था पोता
कुछ दिनों पहले मुंबई में हाल ही में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था. जहां एक पोता अपनी कैंसर पीड़ित दादी को कचरे के ढेर में फेंक गया था. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित महिला यशोदा गायकवाड़ के पोते का पता लगाया. हालांकि अपनी सफाई में पोते ने कहा कि उसने दादी को कचरे में नहीं फेंका. उनको घर से निकलने की आदत थी. लेकिन पुलिस जांच में साफ हो गया है कि पोता झूठ बोल रहा है. उसने ही दादी यशोदा को कूड़े के ढेर में फेंका था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं