विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2021

कैसे करें करेले का कड़वापन दूर, कि हर कोई चाव से खाए करेले

आइए जानते है कुछ ऐसे टिप्स के बारें में, जिसकी मदद से आप करेले के कड़वेपन को दूर कर इसके पोषक तत्व का पूरा फायदा उठा सकते है. 

कैसे करें करेले का कड़वापन दूर, कि हर कोई चाव से खाए करेले

Tips To Reduce Bitterness from Karela: करेले के फायदों के बारे में तो सभी जातने हैं. लेकिन क्या आप इन फायदों का लाभ सिर्फ इसलिए नहीं उठा पाते क्योंकि यह खाने में कड़वा होता है. अपने कड़वेपन के चलते ही करेला बहुत लोगों के मनपसंद फूड की लिस्ट से बाहर हो जाता है. करेला स्वाद में भले ही कड़वा होता है, लेकिन सेहत के लिए इसके ढेरों फायदे हैं. यह न सिर्फ स्किन को चमकदार बनाता है बल्कि ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रखता है. लेक‍िन अगर आप चाहते हैं कि आपके घर के लोग करेले के गुणों का फायदा उठाएं और इसे स्वाद के साथ खाएं तो आप इसका कड़वापन दूर करने का प्रयास कर सकते हैं. आइए जानते है कुछ ऐसे टिप्स के बारें में, जिसकी मदद से आप करेले के कड़वेपन को दूर कर इसके पोषक तत्व का पूरा फायदा उठा सकते है. 

ऐसे दूर करें करेले का कड़वापन | Easy Tricks To Remove Bitterness From Karela

बीज को दिखाएं बाहर का रास्ता: करेले का कड़वापन उनके बीजों में सबसे ज्यादा होता है. तो अगर आप इसके कड़वेपन को कम करना चाहते हैं, तो इसके बीज निकालकर पकाएं. जूस बनाने की स्थि‍ति में भी बीज निकालकर करेला का इस्तेमाल करें इससे ये कड़वे नहीं लगेंगे या बहुत कम लगेगें.

नमक करेगा कड़वेपन की छुट्टी: नमक करेले के कड़वेपन को एकदम खत्म कर सकता है. असल में नमक में मौजूद मिनरल्स करेले का कड़वा जूस निकाल देते हैं. करेले पर करीब 20-30 मिनट के लिए नमक लगा कर रख दें. ऐसा करने से सारा कड़वा रस बाहर निकल जाएगा.

छिलका उतार लें: करेले को छील कर पकाएं. इससे भी काफी हद तक करेले का कड़वापन महसूस नहीं होगा.

दही: दही को भी आप करेले का कड़ापन दूर करने के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके लिए करेले के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसे एक घंटे के लिए दही में डालकर रख दें. आप चाहें तो इस दही का इस्तेमाल सब्ज़ी में कर सकते हैं. 

डीप फ्राई: करेले को डीप फ्राई कर लेने से भी इसका कड़वापन दूर हो जाता है.

चावल का पानी: करेले के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसे चावल के पानी में रखें. इसे कम से कम आधा घंटे तक इस पानी में भिगोकर रखें. ऐसा करने से करेले की कड़वाहट कम होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com