Benefits Of Jamun Seeds: आयुर्वेद में जामुन के बीज को लाभदायक माना जाता है. जामुन अविश्वसनीय रूप से एक स्वस्थ फल है, जो खाने में खट्टा मिठा स्वाद वाला होता है. लेकिन हेल्थ के मामले में जामुन के बीज (Jamun Seeds) भी पीछे नहीं हैं. जामुन के बाहरी हिस्से को हम कुतर कर खा लेते हैं और इसके बीजों को फेंक देते हैं, मगर जामुन के बीज भी हमारे स्वास्थ्य के लिए उतने ही फायदेमंद हैं. जामुन के बीच में एंटीऑक्सीडेंट, फ्लेवोनोइड, विटामिन सी, जिंक (Zinc) और कैल्शियम के गुण पाए जाते हैं. जामुन बीज में एंटी-डायबिटिक गुण (Antidiabetic Properties) पाया जाता है, जो डायबिटीज के खतरे से बचाने में मदद कर सकता है. ये कोलेस्ट्रॉल को कम करने और पाचन को दुरुस्त रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
सेहत के लिए फायदेमंद हैं जामुन के बीज
1. पाचनः
जामुन के बीज को फाइबर के गुणों से भरपूर माना जाता है, जो पाचन और पेट के लिए अच्छा माना जाता है. जामुन के बीज आंतों में घावों, सूजन और अल्सर जैसी समस्याओं को कम करने में मदद कर सकते हैं.
2. इम्यूनिटीः
इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए भी आप जामुन के बीज का सेवन कर सकते हैं. जामुन के बीज में फ्लेवोनोइड जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो शरीर को हानिकारक कणों से दूर रखने में मदद कर सकते हैं.
3. वजन घटानेः
वजन कम करना है तो अपनी डाइट में आप जामुन के बीज को शामिल कर सकते हैं. जामुन फाइबर से भरपूर होता है, यह पेट को हेल्दी रखने और वजन घटाने में मदद कर सकता है.
4. दांतोंः
दांतों और मसूड़ों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी जामुन के बीज फायदेमंद माने जाते हैं. जामुन के बीज में कैल्शियम पाया जाता है, जो दांतों को हेल्दी और मजबूत बनाने में मदद कर सकता है.
5. पीरियड्सः
महिलाओं को अक्सर पीरियड्स में ब्लीडिंग के दौरान दर्द का सामना करना पड़ता है. जामुन में जिंक पाया जाता है, जो दर्द को कम करने में मदद कर सकता है. पीरियड के समय जामुन बीज के पाउडर का सेवन करने से दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं