विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2022

Eid Special Menu: ईद की दावत में इस बार गेस्ट को खिलाएं स्वादिष्ट और हेल्दी कीटो डिशेज

Eid Special Menu 2022: रमज़ान का पावन पर्व समाप्त होने को है घरों में अभी से ईद पार्टी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. रमज़ान फास्टिंग के बाद आप ईद पर अगर कुछ हेल्दी और टेस्टी रेसिपीज को जगह देना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं.

Eid Special Menu: ईद की दावत में इस बार गेस्ट को खिलाएं स्वादिष्ट और हेल्दी कीटो डिशेज
Eid Special Menu: कीटो रेसिपीज को आप ईद की पार्टी में शामिल कर सकते हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कीटो एक लो कॉर्ब डाइट है.
कीटो डाइट को सबसे ज्यादा वजन कम करने के लिए अपनाया जाता है.
ईद के लिए कीटो फ्रेंडली बटर चिकन एकदम परफेक्ट डिश है.

Eid Special Menu 2022: रमज़ान का पावन पर्व समाप्त होने को है घरों में अभी से ईद पार्टी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. रमज़ान फास्टिंग के बाद आप ईद पर अगर कुछ हेल्दी और टेस्टी रेसिपीज को जगह देना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको कीटो रेसिपीज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप ईद (Eid al-Fitr 2022) की पार्टी में शामिल कर सकते हैं, और यकिन करें ये गेस्ट को भी खूब पसंद आने वाली हैं. कीटो डाइट को सबसे ज्यादा वजन कम करने के लिए अपनाया जाता है. ये एक लो कॉर्ब डाइट है. जिससे वजन को आसानी से कम किया जा सकता है. रमज़ान के बाद कई लोग वजन को मैंटेन करने के लिए अनहेल्दी और फैट वाली चीजों से बचना पसंद करते हैं. मगर जब टेस्ट की बात आती है तो वो अपने आप को रोक नहीं पाते हैं. ऐसे में आप इन टेस्टी रेसिपीज को ईद की पार्टी में रख सकते हैं. 

स्वाद और सेहत से भरपूर इन कीटो रेसिपीज को रमज़ान ईद में करें शामिल-

कीटो बटर चिकन

क्या आप भी ईद की पार्टी का मेन्यू प्लान कर रहे हैं और कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट चाह रहे हैं, अगर हां तो आप इस कीटो बटर किचन रेसिपी को जरूर ट्राई करें. ईद के लिए कीटो फ्रेंडली बटर चिकन एकदम परफेक्ट डिश है. इसका स्वाद बहुत ही जबरदस्त है.

6ghfelag

कीटो समोसा

रमज़ान ईद में स्वादिष्ट और हेल्दी खाना चाहते हैं तो कीटो समोसा बनाएं. समोसा इंडिया में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला स्नैक्स आइटम है. समोसा लवर को कभी भी समोसा मिल जाए वो मना नहीं करेंगे. अगर आप भी स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक की तलाश में हैं तो इन कीटो समोसा रेसिपीज को ट्राई कर सकते हैं.

कीटो वेज मोमोज

मोमोज का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. अगर आप भी ईद के मौके पर मोमोज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इन हेल्दी कीटो मोमो को ट्राई करें. कीटो वेज मोमोज लो-कार्ब टेस्टी और हेल्दी रेसिपी है, जिसे आसानी से घर पर बना सकते हैं.  

Pneumonia: Symptoms, Causes | What To Eat In Pneumonia: ये चीजें नहीं होने देंगी निमोनिया!

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: