मुंबई:
अभिनेत्री वीना मलिक कहती हैं कि अपनी आगामी फिल्म 'सुपरमॉडल' के लिए नौ किलोग्राम वजन कम करने के लिए उन्हें अपने भोजन से कुछ पसंदीदा चीजें हटानी पड़ी थीं।
यहां फिल्म का संगीत जारी होने के मौके पर वीना ने कहा, किरदार में फिट बैठने के लिए मुझे कड़ा परिश्रम करना पड़ा। जब निर्देशक-निर्माता नवीन बत्रा मेरे पास आए तो उन्होंने कहा कि 'वीना जी, आपको अपना वजन घटाकर 47 किलोग्राम करने की जरूरत है। उस समय मेरा वजन 56 किलोग्राम था। इसलिए सुपरमॉडल होने के लिए मुझे खाना कम करना पड़ा था।
आगे उन्होंने कहा, जाहिर है, अभिनय करते हुए चरित्र के भावनात्मक उतार-चढ़ाव पाने में भी ऐसा हुआ। मैं इसे पर्दे पर बिल्कुल वास्तविक दिखाना चाहती थी। 'सुपरमॉडल' में अभिनेता अश्मित पटेल भी हैं और फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
यहां फिल्म का संगीत जारी होने के मौके पर वीना ने कहा, किरदार में फिट बैठने के लिए मुझे कड़ा परिश्रम करना पड़ा। जब निर्देशक-निर्माता नवीन बत्रा मेरे पास आए तो उन्होंने कहा कि 'वीना जी, आपको अपना वजन घटाकर 47 किलोग्राम करने की जरूरत है। उस समय मेरा वजन 56 किलोग्राम था। इसलिए सुपरमॉडल होने के लिए मुझे खाना कम करना पड़ा था।
आगे उन्होंने कहा, जाहिर है, अभिनय करते हुए चरित्र के भावनात्मक उतार-चढ़ाव पाने में भी ऐसा हुआ। मैं इसे पर्दे पर बिल्कुल वास्तविक दिखाना चाहती थी। 'सुपरमॉडल' में अभिनेता अश्मित पटेल भी हैं और फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं