
बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को होगी अक्षय कुमार और शाहरुख खान के फिल्मों की टक्कर.
नई दिल्ली:
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म टॉयलेटः एक प्रेमकथा की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है. फिल्म अब 2 जून की बजाए 11 अगस्त को रिलीज होगी. अब यह फिल्म शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत इम्तियाज अली की फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी दी, "11 अगस्त 2017 को इम्तियाज अली की शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म (अभी टाइटल तय नहीं) और अक्षय कुमार-भूमि पेडनेकर अभिनीत टॉयलेटः एक प्रेमकथा बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी." टॉयलेटः एक प्रेमकथा केशव और जया की प्रेम कहानी है, श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म को नीरज पांडे ने प्रोड्यूस किया है.
यहां पढ़ें तरण आदर्श का ट्वीटः
पिछले महीने अक्षय कुमार ने अपने और भूमि पेडनेकर की फोटो जारी करते हुए फिल्म की शूटिंग पूरी होने का ऐलान किया था. उन्होंने यह भी लिखा था कि केशव और जया की यूनीक प्रेम कहानी 2 जून को रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अब आगे बढ़ा दी गई है.
फिल्म में अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. यह उनकी और अक्षय की साथ में 20वीं फिल्म होगी. यह फिल्म खुले में शौच की समस्या के बारे में बात करती है. फिल्म में भूमि और अक्षय पहली बार साथ काम करने वाले हैं. इन दिनों अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के निर्माण में बन रही पैडमैन की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं. वहीं भूमि आयुष्मान खुराना के साथ शुभ मंगल सावधान में दोबारा काम करने वाली हैं.
यहां पढ़ें तरण आदर्श का ट्वीटः
It's SRK versus Akshay Kumar on 11 Aug 2017 now... Imtiaz Ali's SRK-Anushka starrer [not titled yet] versus #ToiletEkPremKatha.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2017
पिछले महीने अक्षय कुमार ने अपने और भूमि पेडनेकर की फोटो जारी करते हुए फिल्म की शूटिंग पूरी होने का ऐलान किया था. उन्होंने यह भी लिखा था कि केशव और जया की यूनीक प्रेम कहानी 2 जून को रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अब आगे बढ़ा दी गई है.
फिल्म में अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. यह उनकी और अक्षय की साथ में 20वीं फिल्म होगी. यह फिल्म खुले में शौच की समस्या के बारे में बात करती है. फिल्म में भूमि और अक्षय पहली बार साथ काम करने वाले हैं. इन दिनों अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के निर्माण में बन रही पैडमैन की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं. वहीं भूमि आयुष्मान खुराना के साथ शुभ मंगल सावधान में दोबारा काम करने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अक्षय कुमार, टॉयलेट एक प्रेमकथा, भूमि पेडनेकर, शाहरुख खान, इम्तियाज अली, अनुष्का शर्मा, Akshay Kumar, Toilet Ek Prem Katha, Bhumi Pednekar, Shah Rukh Khan, Imitiaz Ali, Anushka Sharma