विज्ञापन
This Article is From May 27, 2016

इस एक्टर ने की सलमान की जमकर तारीफ, कहा- 'सुल्तान' में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस

इस एक्टर ने की सलमान की जमकर तारीफ, कहा- 'सुल्तान' में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा है कि आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान का प्रदर्शन उनके करियर के सबसे अच्छे प्रदर्शनों में से एक है। जब उनसे यह पूछा गया कि ‘दबंग’ स्टार के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा, तो उन्होंने बताया कि यह हमेशा से अच्छा रहा है। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और पर्दे पर भी सहज होते हैं। मैं सलमान के साथ फिल्म में काम करके बहुत खुश हूं।
 

मैं ‘सुल्तान’ का भी एक हिस्सा हूं...
रणदीप ने कहा कि मुझे ‘किक’ का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा था और अब मैं ‘सुल्तान’ का एक हिस्सा हूं।’ अभिनेता गुरुवार शाम को अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सरबजीत’ के सफल होने की खुशी में रखी गई पार्टी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अल्ली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनकी भूमिका ‘किक’ में निभाई गई उनकी भूमिका से छोटी है, लेकिन फिर भी इसे निभाने के बाद वह अच्छा महसूस कर रहे हैं।
 

'किक' से बहुत छोटी है भूमिका...
रणदीप ने कहा कि फिल्म 'सुल्तान' में निभाई गई मेरी भूमिका 'किक' से बहुत छोटी है, लेकिन इससे एक विशेष तरह का एहसास हुआ है। मुझे लगता है इस फिल्म में शायद सलमान का प्रदर्शन उनके सबसे अच्छे प्रदर्शनों में से एक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, रणदीप हुड्डा, सुल्तान, फिल्म, Salman Khan, Randeep Hudda, Sultan, Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com