तेलुगू अभिनेता रवि तेजा के भाई की सड़क हादसे में मौत

भरत (45) की कार बीती रात शम्साबाद में कोठवालगुडा के पास एक लॉरी से टकरा गयी थी.

तेलुगू अभिनेता रवि तेजा के भाई की सड़क हादसे में मौत

खास बातें

  • शनिवार रात एक लॉरी से टकरायी भरत राजू की कार, मौके पर हुआ निधन
  • घटना के वक्त कार में अकेले थे भरत राजू
  • कई तेलुगू फिल्मों में अभिनय कर चुके भरत राजू
नई दिल्ली:

तेलंगाना में हैदराबाद के पास शम्साबाद इलाका में कार के एक लॉरी से टकरा जाने के कारण तेलुगू अभिनेता रवि तेजा के भाई भरत राजू की मौत हो गयी. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पुलिस थाना के इंस्पेक्टर एम महेश ने आज बताया कि बीती रात शम्साबाद में कोठवालगुडा के पास बाहरी रिंग रोड पर भरत (45) की कार एक लॉरी से टकरा गयी. 

उन्होंने बताया कि शम्साबाद से गचिबोवली की ओर जा रहे भरत की मौके पर ही मौत हो गयी. वह खुद कार चला रहे थे और घटना के वक्त कार में अकेले थे. उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया था.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला है, महेश ने बताया, "मृतक का विसरा जांच के लिये फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जायेगा. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम जारी है." पुलिस ने बताया कि हादसे से पहले लॉरी खराब हो गयी थी और इसी कारण उसे सड़क किनारे खड़ा किया गया था.

इंस्पेक्टर ने बताया कि अन्य वाहनों के लिये एहतियाती संकेत दिये बगैर लॉरी को वहां खड़ा करने के संबंध में लॉरी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.

(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com